उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को चार साधु वेश धारी लोगों को ठगी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने खूब पीटा। पीड़ित दुकानदार ने चप्पलों से चारों की पिटाई की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
ग्रामीणों ने साधु वेश धारियों की कर दी पिटाई
राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में शनिवार सुबह कार सवार चार साधु वेश धारी लोगों को रोक लिया गया। दुकानदार से ठगी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उनकी चप्पलों से पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
सम्मोहित करके दान लेने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोसाईंगंज के शेखामत खेड़ा गांव में शनिवार सुबह चार साधू कार से गांव में घूम रहे थे। तभी महुरा कला पंचायत के दो दर्जन ग्रामीण वहां पहुंचे और कार समेत साधुओं को पकड़कर गंगा खेड़ा चौराहे पर ले आए। जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को गंगाखेड़ा चौराहे पर स्थित दुकान के मालिक आशाराम को सम्मोहित करके उनसे सरसों और नगदी ली थी।
साधुओं का कहना है मर्जी से दिया दान
इस मामले में साधुओं का कहना है कि आशाराम ने अपनी मर्जी से दान दिया था। जब साधुओं ने ग्रामीणों से अपनी बात कही, तब नाराज ग्रामीणों ने चारों साधुओं की पिटाई लगा दी। पुलिस साधुओं पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024