लखनऊ: बिल्डिंग हादसे में SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मां की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर की मौत हो गई है। उन्हें बिल्डिंग गिरने के करीब 15 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अभी अब्बास की पत्नी मलबे में दबी हैं। जानकारी के मुताबिक अब्बास का परिवार अपार्टमेंट के तीसरे मंजिल में बने पेंट हाउस में रहता था। बताया जा रहा है जब बिल्डिंग गिरी तब अब्बास हैदर अपनी पत्नी और मां के साथ पेंट हाउस में थे। अब्बास हैदर को तो निकाल लिया गया लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश सोमवार से जारी थी। अब सुबह 10 बजे अब्बास की मां को बाहर निकाला गया।

By Super Admin | January 25, 2023 | 0 Comments

जीवा मुख़्तार गैंग के लिए क्यों था अहम, इससे पहले गिरोह लग चुके हैं ये झटके

लखनऊ: संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या मुख्तार गैंग के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले मुन्ना बजरंगी की हत्या हो चुकी है। बुधवार को जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को गिरोह के लिए तगड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। इसी तर्ज पर मुन्ना बजरंगी की भी बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मुजफ्फरनगर का रहने वाला था जीवा

जीवा मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था। उसने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या की थी। दावा है कि मुख्तार गिरोह के लिए टेंडर और वसूली को हथियाने का काम जीवा ही देखता था। अभी पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक मुख्तार के गिरोह का जीवा अहम सदस्य माना जाता था। दावा किया जा रहा है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद गिरोह पहले से दशहत में था।

इन सदस्यों की भी हो चुकी है हत्या

मुन्ना बजरंगी के साले और मुख्तार गिरोह के सदस्य पुष्पजीत सिंह की भी हत्या हो चुकी है। उसकी हत्या 2016 में विकासनगर में गोली मारकर की गई थी। इसी घटना में उसका दोस्त संजय मिश्रा भी मारा गया था। सूत्रों का दावा है कि जब पुष्पजीत सिंह की तेरहवीं थी तो विकासनगर वाले उसके घर पर मुन्ना बजरंगी से मिलने के लिए कई शूटर्स आए हुए थे। पुष्पजीत सिंह के बाद गिरोह की कमान संभाल रहे मो. तारिक की हत्या कर दी गई थी। 

By Super Admin | June 08, 2023 | 0 Comments

पीएसी इंस्पेक्टर के कई महिलाओं से थे संबंध, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर मार डाला


Lucknow: लखनऊ में पीएसी इंस्पेक्टर एके सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी और साले ने ही मिलकर की थी। पुलिस ने साले देवेंद्र कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर की पत्नी भावना सिंह को गिरफ्तार कर हत्या कांड का खुलासा कर दियाहै। बता दें कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। पत्नी ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इसके साथ ही आरोप लगाया था कि उसके पति के कई अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है।


बहन को परेशान देख भाई ने बनाई हत्या की योजना


कृष्णा नगर पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर सतीश के कई महिलाओं से संबंध थे। इन रिश्तों के चलते पत्नी भावना सिंह से लगातार झगड़ा होता था। बहन भावना को परेशान देख भाई देवेंद्र वर्मा ने इंस्पेक्टर की हत्या का बनाया प्लान था। बहन भावना भी पूरी साजिश में शामिल थी। घटना वाली रात इंस्पेक्टर की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए पहले से आरोपी ने इंस्पेक्टर की क्रेटा कार में जीपीएस ट्रैकर लगा दिया था। Gps ट्रैकर लगाकर अपने ही मोबाइल से कनेक्ट किया था। आरोपी देवेंद्र अपने मोबाइल पर इंस्पेक्टर की गाड़ी का लोकेशन ट्रैक कर रहा था। इंस्पेक्टर को परिवार के अन्य लोगो से अलग कर अकेले लाने का प्लान भावना सिंह ने ही रचा था।


साला साइकिल से आया और हत्या कर हो गया फरार


पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी देवेंद्र सिंह ने साइकिल खरीदी और हुडी टीशर्ट पहनकर घटना को अंजाम देकर हो फरार गया था। रास्ते में साइकिल छोड़ी कपड़े भी फेंक दिए थे। सर्विलांस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया और घर पर मौजूद भांजे से ऑनलाइन फूड डिलीवरी आर्डर करवा रहा था। ताकि लोकेशन घटनास्थल पर न मिले। इंस्पेक्टर की हत्या के खुलासा में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी। 10 किलोमीटर के दायरे में 400 सीसीटीवी खंगाले ले गए तब आरोपी पकड़ में आया।

By Super Admin | November 20, 2023 | 0 Comments

चलती कार में अफसर की बेटी से गैंगरेप, KGMU के बाहर चाय बेचने वाले ने साथियों के साथ मिलकर की घिनौनी हरकत

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती से चलती गाड़ी में गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि KGMU के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाला एक युवक और उसके साथी है।


तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पीड़िता एक अफसर की बेटी है और शहर के नामी कॉलेज में पढ़ती है। वहीं, गैंगरेप के आरोपियों में एक निजी एंबुलेंस का संचालक और दो मेडिकल कॉलेज के पास चाय का ठेला लगाने वाले हैं। फिलहाल, वजीरगंज थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जबकि, पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। युवती KGMU में इलाज करवाने आई थी। KGMU आने के दौरान बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले सत्यम से उसकी जान-पहचान हो गई। इस बीच मोबाइल चार्जिंग के बहाने सत्यम और उसके साथियों ने युवती से गाड़ी मे गैंगरेप किया।

युवती को पॉलीटेक्निक चौराहे पर छोड़कर भागे आरोपी


सत्यम और उसके साथी असलम और सुहैल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि रेप की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों ने युवती को पॉलिटेक्निक चौराहे पर छोड़ दिया था। जहां से युवती घर पहुंची और उन्हें आपबीती बताई।

By Super Admin | December 13, 2023 | 0 Comments

प्रेमी से झगड़े के बाद महिला सिपाही ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार रात महिला सिपाही ने सुसाइड कर लिया है। मामला कैंट के सदर इलाके का है। जहां 27 वर्षीय महिला सिपाही ने प्रेमी से झगड़े के बाद मंगलवार देर रात खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की। काफी देर छानबीन करने के बाद भी कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पंखें से लटकता मिला शव:

उन्नाव के गांधीनगर की रहने वाली 27 वर्षीय आंशी तिवारी यूपी पुलिस में 2019 बैच की सिपाही थीं। वो कैंट सदर के सुभाष मोहल्ले में किराए पर रहती थीं। मृतका के भाई प्रशांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात बहन के इटावा निवासी दोस्त का मैसेज आया कि उसका आंशी से झगड़ा हुआ है। झगड़े के बाद से आंशी अब वो फोन नहीं उठा रही। इस पर आंशी के परिजन उसको फोन किया तो फोन नहीं उठा। बुधवार की सुबह आंशी के जीजा आलमबाग आर्दशनगर निवासी आशुतोष मिश्र किराए के मकान पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद खिड़की से झांक कर देखा तो आंशी का शव पंखे में पर्दे के सहारे लटकता दिखा।

फेसबुक से हुई थी दोस्ती:

आंशी के भाई प्रशांत ने बताया कि करीब पांच साल पहले आंशी की फेसबुक के माध्यम से इटावा के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों करीब आ गए। कुछ दिन पहले आंशी को युवक के और लड़कियों से संबंध में बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। परिजन ने युवक पर आंशी को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास का कहना है कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | January 04, 2024 | 0 Comments

एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नोएडा में बैठकर विदेशी नागरिकों को ठग रहे 25 लोग गिरफ्तार

Noida: एसटीएफ लखनऊ और नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। एसटीएफ और थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीओआईपी कॉल, टीएफएन व सोफ्ट फोन के माध्यम से विदेशों में रह रहे व्यक्तियों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी वाले 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 34 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 5 इंटरनेट राउटर, 4 वाहन , 22 कम्प्यूटर आदि बरामद हुआ है।


विदेशी नागिरकों से ऐसे करते थे ठगी


गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 'कंप्यूटर से TFN पोर्टल के माध्यम से eyebeam साफ्टवेयर से हमारे कॉल सेंटर मे लगे सिस्टम पर लैंड कराते हैं । इस कॉल को हमारे कॉल सेंटर पर पूर्व से एक्टिव कॉलर कॉल रिसीव करते हैं और अपने आप को विदेशी कम्पनी का प्रतिनिधि बताते हुए उनकी समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन देते हैं। इसके बाद विदेशी लोगों को बोलते थे कि आपका सिस्टम हैक और आईपी एड्रेस कम्प्रोमाईज्ड हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए हम उनके सिस्टम को ऐनीडेस्क साफ्टवेयर से कनेक्ट कर उनके सिस्टम मे आ रही असुविधा को हल करने के नाम पर अलग-अलग माध्यम व गिफ्ट कार्ड से 100 - 500 डालर लेते थे । इस दौरान यूएस के लोगो के मोबाइल को एनीडेस्क से कनेक्ट कर मैजिक ऐप एगूगल वाइस आदि एप पर पेमेंट कराकर एकाउंट बना लेते हैं। इसके बाद उनके मोबाइल से उस अकाउंट को लॉगआउट कर अपने मोबाइल पर लॉगिन कर लेते है । फिर इन ऐप का उपयोग अपनी जरूरत अनुसार यूएस के लोगों को डायरेक्ट कॉल करने के काम में लेते थे।


मेरठ का रहने वाला है सरगना


आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का सरगना शाजिद शहिदी है, जिसने तीन महीने पहले कॉल सेंटर को खोला था। सरगना मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है और दिल्ली में रहता है, जो ऑनलाइन ही कॉल सेंटर में काम करने वाले लोगों से बातचीत करता था। गिरोह में पकड़े गए सभी लोग यहां पर नौकरी करते थे। जिनको आरोपी ने 12 हजार रुपये मासिक वेतन पर ठगी का काम दिया था। इन लोगों ने सैकड़ों की संख्या में अमेरिकी नागरिकों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की है।

By Super Admin | January 12, 2024 | 0 Comments

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से बदलने जा रही गौतमबुद्ध नगर की तस्वीर, सबसे बड़ी हिस्सेदारी, रोजगार के भी बंपर अवसर

Greater Noida/Lucknow: यूपी के निवेश इंजन के रूप में गौतमबुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरणों का अहम रोल है। तीनों प्राधिकरण अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) का आयोजन हो रहा है। इसमें 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार परियोजनाओं की बुनियाद रखी जानी है। जिसमें अकेले गौतमबुद्ध नगर अकेले का बहुत बड़ा रोल है। तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में कुल मिलाकर एक लाख 95 हजार करोड़ रूपये का निवेश मिला है।

गौतमबुद्ध नगर में होगा इतना निवेश

अकेले गौतमबुद्ध नगर में एक लाख 95 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा। प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने पर जिले में तीन लाख नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को 60-60 हजार करोड़ रूपये के निवेश को धरातल पर लाने का लक्ष्य मिला था। तीनों प्राधिरण ने इस लक्ष्य से ऊपर जाकर निवेश को जिले में लाने में सफलता हासिल की है। अकेले नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रूपये, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक और यमुना प्राधिकरण ने 60 हजार करोड़ रूपये के बदले 80 हजार करोड़ रूपये का प्रस्ताव उतारेगा।

रोजगार के बंपर अवसर

अगर गौतमबुद्ध नगर में इस इन्वेस्टमेंट आने के बाद रोजगार की बात करें तो जिले में तीन लाख से अधिक रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। जिले में निवेशकों को सबसे ज्यादा यीडा क्षेत्र ने आकर्षित किया है। यहां पर बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी ने निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में औद्योगिक निवेश करीब 60 फीसदी है।

जिले की सबसे बड़ी हिस्सेदारी

इस बार निवेश में ना सिर्फ अधिकारियों को बल्कि मंत्रियों को भी इस काम में उतारा गया था। सबने मिलकर 33.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाया, जिसमें अकेले गौतमबुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरण को 40 फीसदी की हिस्सेदारी मिली। लखनऊ में होने वाली इस सेरेमनी में बड़े निवेशकों को जमीन अलॉट करने की प्रक्रिया की जाएगी।

By Super Admin | February 19, 2024 | 0 Comments

अखिलेश यादव का BJP पर निशाना, बोले- जल्द भाजपा की होगी यूपी से विदाई

Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज हो गई है. एक के बाद एक राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी का प्रयास है जनता को लुभा कर उन्हें अपनी साइड करने का, क्योंकि मतदाता का ही मत उन्हें सत्ता की कुर्सी दिलाएगा. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारी की पहली सूची जारी कर दी है. इसी बीच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. साथ ही अखिलेश ने सपा को ज्वाइन करने वाले सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन भी किया है.

अखिलेश की प्रेस वार्ता
इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से एक साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. इतना ही नहीं बल्कि बहुत गंभीर घटनाएं हो रही है. बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन बीजेपी के राज में उन्हें इंसाफ तक नहीं मिल रहा है. अखिलेश आगे कहते है कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करती है. पूरे उत्तर प्रदेश को भाजपा ने आज गड्ढा युक्त बना डाला है.

बीजेपी पर साधा निशाना
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैंने तस्वीर नहीं देखी है. लेकिन आज लोकतंत्र और संविधान बचाने का समय है. उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत अच्छी तरह से करते हैं. लेकिन विदाई और भी ज्यादा अच्छी तरह से करते है. हिटलर भी ज्यादा समय के लिए नहीं रहा था. कुछ ऐसा ही इनके साथ भी होगा, क्योंकि इनकी भी 10 साल पूरे हो गए हैं.

By Super Admin | March 09, 2024 | 0 Comments

69000 Teachers Recruitment: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव, बोले- CM करेंगे समस्या का समाधान

Lucknow: लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. जिसे देखते हुए मौके पर ही भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है की बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन के लोग वादाखिलाफी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने वादा किया था कि सीएम से मुलाकात कराएंगे. लेकिन अब तक वो वादा भी पूरा नहीं किया गया है.

69000 शिक्षक भर्ती का मामला
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गई, जिस कारण अब तक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया. इस संबंध में कई बार आंदोलन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और विसंगति दूर करते हुए पीड़ित दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश अधिकारियों को दिया था, जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विसंगति को सुधारने के उपरांत 6800 दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का वादा करते हुए एक सूची जारी की. लेकिन अब तक न्याय नहीं मिल सका है.

सीएम योगी करेंगे समाधान
अमरेंद्र पटेल ने आगे कहा कि हमारी मांग है की सरकार इस मामले का त्वरित समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का हक अधिकार देते हुए उनकी नियुक्ति करें. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को उम्मीद हैं की उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी से होने पर पूरे मामले का सही निस्तारण हो जाएगा.

By Super Admin | March 10, 2024 | 0 Comments

सीएम योगी बोले-देश में शरिया कानून लाना चाहती है कांग्रेस, तालीबानी ताकत को हावी करने की भी कोशिश

Lucknow: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि विपक्षी दल चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। बीजेपी लगातार जनता के बीच में है। मुझे विश्वास है सरकार के काम के आधार पर उत्तर प्रदेश की जनता हमको जीत दिलाएगी। यूपी भी 400 पार में अपना योगदान देगा।

चुनाव के परिणाम पहले से पता


वहीं, सीएम ने कहा कि पूरे देश से जो रुझान मिल रहे हैं, उसे या पता चलता है कि आम जनता के मन में एक ही भाव फिर एक बार मोदी सरकार। समाज के हर तबके का आशीर्वाद और समर्थन भाजपा को प्राप्त हो रहा है। दूसरे चरण में 13 राज्यों में 89 सीट पर चुनाव होना। यह पहला चुनाव है जिसके परिणाम के बारे में पूरे देश को पहले से ही पता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार यह दिखाया है कि परफॉर्मेंस के आधार पर भी सरकार जनता के बीच जा सकती है। 80 करोड़ गरीबों को 4 साल से लगातार फ्री राशन दिया जा रहा है। 50 करोड़ लोगों को जनधन अकाउंट खोले जाने का लाभ मिला। 12 करोड़ लोगों शौचलय का लाभ मिला। तीन करोड़ गरीबों को आवास दिया जा रहा है।

मुस्लिम महिलाओं के प्रति कांग्रेस सोच नहीं अच्छी


सीएम ने कहा कि 1970 में इंदिरा गांधी ने देश को गरीबी हटाओ का नारा दिया था। उनके कार्यक्रम फाइलों तक कैद को कर रह जाती है। गरीबों की योजनाएं कमीशन खोरी के लिए चढ़ जाती थी। गरीबों को गरीबी रेखा के नीचे हमने उतारा है। जबकि उनकी (कांग्रेस) योजनाएं पिक एंड चूज करती थी। वे सम्पत्ति का सर्वे करवाएंगे और उसके बाद में बंदरबाट करेंगे। उनका कहना है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा। कांग्रेस देश में शरिया कानून लाना चाहती है। ये मुस्लिम महिलाओं के प्रति इन लोगों की सोच अच्छी नहीं है।


कांग्रेसी तालीबानी ताकत को हावी करना चाहते हैं


कांग्रेस देश को फिर से पीछे ले जाना चाहती है। जीवन, सुरक्षा और देश आपका है। वोट आपका है। आपका एक वोट आतंकवाद को देश की सीमा के बाहर ही समाप्त कर देगा। बीजेपी के लिए एक व्यक्ति का एक वोट भारत को विकसित बना देगा। ये लोग देश में तालिबानी ताकत को हावी कर देंगे। ये लोग आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहता है। हमको ऐसी किसी प्रवृति को आगे नहीं बढ़ने नहीं देना चाहिए।

By Super Admin | April 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1