ग्रेटर नोएडा में मीटर चेक करने के बहाने लूट की कोशिश, बदमाश ने तमंचा निकाल किया फायर, CCTV में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 2 थाना क्षेत्र में बिजली की रीडिंग लेने के बहाने दो बदमाशों ने एक शेयर बाजार कारोबारी के घर में घुसकर लूट को अंजाम देने का प्रयास किया। पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है और साथ ही घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी काफी वायरल है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

देखें सीसीटीवी फुटेज

आईडी कार्ड मांगने पर बदमाशो ने दिखाया तमंचा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते 11 जून को पीड़ित कारोबारी घर पर दो लोग आए और उन्होंने खुद को एनपीसीएल का कर्मचारी बताया। उन्होंने कहा कि वो बिजली मीटर की रीडिंग लेने आए हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि जब उन्होंने बदमाशों को पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा तो उनमें से एक व्यक्ति ने तमंचा निकाल लिया। तंमचें का निशाना उनकी आंख पर साधते हुए जान से मारने की कोशिश की। लेकिन उनके हाथ में एक उपकरण था, जिसे उन्होंने बदमाशों को फेंककर मारा और मौका देखते ही गेट बंद कर लिया। उसके बाद शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग गए।

सीसीटीवी की मदद से जारी है खोजबीन

मामले दर्ज कराने वाले ने पुलिस को बताया कि बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इन बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है। जिसके बाद थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

By Super Admin | June 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1