ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवारों ने फर्नीचर व्यापारी के कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट की गाड़ी को ओवरटेक किया और बंदूक की दम पर पैसों से भरा हुआ बैग लेकर मौके से फरार हो गए, फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

दिनदहाड़े बंदूक के दम पर लाखों की लूट

नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के साइट 4 में केशव प्लाईवुड के नाम से मुदित का शोरूम है, जहां पर आज उनसे कैश लेने के लिए दिल्ली से कलेक्शन एजेंट आया था। बताया जा रहा है कि जब कलेक्शन एजेंट कैश इकट्ठा करके शोरूम से थोड़ा आगे निकला, तो  एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश ने पहले गाड़ी को ओवरटेक किया। फिर मोटरसाइकिल आगे लगाकर गाड़ी को रोक लिया। बंदूक के दम पर कैश से भरा हुआ बैग लेकर बाइक सवार फरार हो गए।

सीसीटीवी के आधार पर हो रही जांच

ग्रेटर नोएडा का एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

By Super Admin | May 31, 2024 | 0 Comments

गन प्वाइंट पर पहले बनाया बंधक, फिर लूट लिए लाखों की नकदी और गहने

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, इन्हें किसी का कोई खौफ नहीं है। इकोटेक-थर्ड थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव के सरस्वती इनक्लेव में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने गन प्वाइंट पर पहले परे परिवार को बंधक बनाया और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

लाखों की नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार

एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि जिस वक्त लुटेरों ने एक मकान पर धावा बोला, उस वक्त मकान मालिक और उसका परिवार घर पर नहीं था। ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीणा ने बताया कि बदमाशों ने पहले दरवाजे को तोड़ा, उसके बाद बदमाशों ने मकान में रहने वाले किरायेदार और उसके परिवार को अपना निशाना बनाया। मकान में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। जिसके बाद किरायेदार और मकान मालिक के घर में रखी नकदी और ज्वैलरी लेकर लुटेरे फरार हो गये।

जल्द वारदात के खुलासे का दावा

शुरुआती जानकारी सामने आ रही है कि तीन बदमाश घर में घुसे थे, जबकि एक लुटेरा घर के बाहर खड़े होकर रेकी कर रहा था। घर में रखे हजारों रुपये कैश और ज्वैलरी लेकर लुटेरे फरार हुये हैं। ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीना ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए 7 टीमों का गठन कर दिया गया है, उन्होंने बताया सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है। फिलहाल पुलिस ने लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही लूट की वारदात का जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है।

By Super Admin | August 28, 2024 | 0 Comments

हथियारों से लैस बदमाशों ने दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटे कैश और ज्वेलरी, कार से आए थे लुटेरे

Noida: बेखौफ बदमाशों ने नोएडा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के के मोहियापुर गांव में दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर हथियारों से लैस बदमाशों ने 3 लाख कैश और 3 लाख के जेवर लूट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की। इसके साथ ही केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

परिवार को जगाकर लूटा

जानकारी के मुताबिक, मोहियापुर गांव में उमेश लोहिया का घर गांव से अलग खेतों में है। एडीसीपी हृदयेश कटारिया ने बताया कि 11 अगस्त की रात लगभग 1:00 बजे कुछ बदमाश आए और परिवार को जगाकर चाकू,  तमंचे के बल पर बंधक बनाकर घर से करीब तीन लाख  रूपये, कान की बाली, कुंडल आदि घर से लूट लिए। इसके बाद घर से कुछ दूरी पर खड़ी चार पहिया गाड़ी से छपरौली,  मंगरौली गांव की ओर भाग गए।

पुलिस की कई टीमें गठित

एडीसीपी हृदयेश कटारिया ने बताया कि रात में करीब 01.42 बजे उमेश ने डायल 112 पर चोरी की सूचना दी। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक सेक्टर 142 द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी| फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलवाया गया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए। उमेश लोहिया की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की गंभीरता का तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा मौके का मुयायना किया गया है। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. अब तक की जानकारी पूछताछ आदि से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण व बरामदगी/गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

By Super Admin | August 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1