Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश दिल्ली एनसीआर सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा में राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाते थे और गिरोह बनाकर उनसे लूटपाट किया करते थे.
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से शहर में लूट जैसे जघन्य अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लूटेरों के खिलाफ अभियान चलाया. इसी दौरान गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि, पकड़े गए बदमाशों का नाम मौहम्मद फारूख, सफाकत, तमीजुद्दीन है, जिन्हें दिल्ली के मंडोली राजीव नगर से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024