New Delhi: लोकसभा चुनाव के सातवें यानी फाइल चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान हुआ है।
दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान
बिहार — 35.65 प्रतिशत
चंडीगढ़ — 40.14 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश — 48.63 प्रतिशत
झारखंड — 46.80 प्रतिशत
ओडिशा — 37.64 प्रतिशत
पंजाब — 37.80 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश — 39.31 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल — 45.07 प्रतिशत
ओमप्रकाश राजभर ने किया मतदान
उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री एवं सु.भा.स.पा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मतदान किया। मीडिया से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि हम पूर्वांचल के तेरह के तेराहो सीट जीतेंगे। पूरा पूर्वांचल हमारा है। यहां कौन सेंध मारने की हैसियत में है ? कांग्रेस के कई वोट है ? बसपा के पास क्या है ? सपा के पास क्या है ? हमने करके दिखाया है और करके दिखाएंगे।
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने आज चल रहे मतदान के बीच कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। दिवाली की तरह सभी लोग बड़े उत्साह के साथ आ रहे हैं और सभी लोग कमल का बटन दबाने वाले हैं। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे बाहर आएं और भाजपा को वोट दें।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022