Noida: नोएडा में अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले 3 बच्चों के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका के शादी करने की जिद पर आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। सेक्टर 39 पुलिस ने वारदात के 4 दिन बाद आरोपी को सेक्टर 37 बस अड्डे से गिरफ्तार किया है।
पड़ोसी ने पुलिस को दी थी सूचना
नोएडा पुलिस कमिश्ररेट मीडिया सेल के मुताबिक, 27 सितंबर को महिला के पड़ोसी ने लिखित तहरीर दी कि उसके बराबर के कमरे में रहने वाली प्रेमा की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। इस सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
सेक्टर 37 बस स्टैंड से आरोपी गिरफ्तार
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करते हुए वांछित आरोपी आनन्द कुमार (46) को गिरफ्तार किया है। आनंद मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गांव हटवा का मूल निवासी है। जो किराये का मकान गली नबर 1 महर्षि रोड सलारपुर में रहता है. जिसे सेक्टर 37 बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
साथ में काम करने वाली महिला के साथ चल रहा था चक्कर
पुलिस की पूछताछ आरोपी आनंद ने बताया कि उसकी शादी रेखा से करीब 20 वर्ष पहले उसके परिजवारीजनों की सहमति से हुई थी। जिससे दो लड़की व एक लड़का है। वह कई सालों से नोएडा में रहकर एक फैक्ट्री में काम कर रहा है। फैक्ट्री में साथ साथ में काम करने वाली बांदा की रहने वाली महिला प्रेमा पत्नी छोटेलाल के साथ संबंध हो गए थे।
पत्नी और बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहने लगा था
आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़कर करीब 10-11 माह पूर्व प्रेमा के साथ सलारपुर में किराये पर रह रहा था। जब उसके परिवारीजनों ने इसका विरोध किया तो उसने प्रेमा से अलग रहने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गयी। इसके बाद दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद तैश में आकर एक चुन्नी से गला घोंटकर प्रेमा की हत्या कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चुन्नी (आलाकत्ल ) को बरामद किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024