Noida: अगर आप शराब या फिर बीयर पीने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि आज शाम 6 बजे के बाद से अगले 48 घंटे तक आपको शराब नहीं मिलेगी। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दे, 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग की जाएगी, जिसको लेकर ये फैसला लिया गया है।
आज शाम 6 बजे से शराब बंद
दरअसल, उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ भी शामिल है। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक मतदान खत्म होने तक जिले में शराब, बीयर और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई गई है।
डीएम ने दी जानकारी
इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि आज 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक जिले में शराब की बिक्री नहीं होगी। इतना ही नहीं बल्कि 4 जून को नोएडा की फूल मंडी फेस-2 में होने वाली मतगणना के दौरान भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। अगर कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022