Noida: नोएडा पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शहर के एक नामी रेस्टोरेंट में छापेमारी की है। पुलिस के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कूट रचित लाइसेंस और 55 शराब की बोतलें भी बरामद की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, थाना सेक्टर-126 और आबकारी विभाग की टीम को शनिवार देर रात लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना मिली थी कि रोहिल्लापुर गांव सेक्टर-132 स्तिथ 'बुराश रेस्टोरेन्ट' में बिना लाइसेंस और पुराने लाइसेंस में छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही आबकारी और थाना सेक्टर 126 पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापेमारी की।
चार आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही टीम ने मौके से कूट रचित FL11 लाइसेंस, 55 शराब/बीयर की बोतलें भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि ये सभी बदमाश फर्जी लाइसेंस को असली के रूप में दिखाकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए रेस्टोरेंट में शराब का सेवन कराते थे। जिससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024