Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। अब सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईटा-2 एसकेए मेट्रो विले सोसाइटी में मंगलवार देर शाम लिफ्ट में फंस गया। करीब आधे घंटे तक युवक लिफ्ट में लगे उपकरणों की मदद से निकलने की कोशिश करता रहा लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद लिफ्ट पीटना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर लोगों ने युवक को बाहर निकाला
जानकारी के मुताबिक एसकेए मेट्रो विले सोसाइटी की बिल्डिंग में 25वीं मंजिल पर मौजूद महिला ने जब लिफ्ट के अंदर से आ रहे शोर को सुना तब लोगों को एकत्र किया। इसके बाद किसी तरह युवक को बाहर निकाला गया। पीड़ित ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस से की शिकायत
लिफ्ट में रोहित बेसोया ने पुलिस को बताया कि वह देर शाम को अपने फ्लैट पर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुआ था। लेकिन लिफ्ट 25वीं और 26वीं मंजिल के बीच अटक गई। जिसकी वजह से करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा है। रोहित ने बताया कि लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद जब वह शिकायत करने मेंटेनेंस टीम के पास गया तो उन लोगों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं, सूरजपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022