ग्रेनो वेस्ट में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा, कंक्रीट ऊपर ले जा रही लिफ्ट मजदूर पर गिरी, कुछ मिनट बाद हुई मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट हादसा हो गया। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मजदूर के ऊपर लिफ्ट गिरने से मौत हो गई। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।

जैतपुर गांव के पास रात को हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार, सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव के पास मिगसन सोसाइटी में निर्माण कार्य कार्य चल रहा है। शुक्रवार रात को निर्माण कार्य के दौरान कंक्रीट ऊपर ले रही लिफ्ट मजदूर के ऊपर गिर गई। जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजन और निर्माण एजेंसी के बीच समझौता हो गया है।


कंपनी औऱ परिजनों में मुआवजे पर हुआ समझौता


सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि जुनपत चौकी से कुछ दूरी पर मिगसन सोसाइटी की साइट पर शुक्रवार रात को निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान सामान ले जाने वाली लिफ्ट अचानक टूटकर नीचे खड़े संभल निवासी सुगनी (40) के ऊपर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सुगनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मृतक के परिजन को निर्माणकर्ता कंपनी की ओर से मुआवजे पर समझौता हो गया है।

परिजनों ने कार्रवाई से किया इंकार


डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीति ने बताया कि सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से श्रमिक की मौत हो गई है। पुलिस ने परिजन से तहरीर मांगी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। वह निर्माण एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। वहीं, पहले हुई घटना का आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया जा चुका है और ट्रायल शुरू हो गया है।

नौ श्रमिकों की मौत के बाद भी नहीं जागे अधिकारी


बता दें कि पिछले साल 15 सितंबर को ग्रेनो वेस्ट स्थित आम्रपाली की ड्रीमवैली फेज-2 निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। इतनी बड़ी घटना के बाद ऑडिट से लेकर कानूनी कार्रवाई करने के दावे किए गए। लेकिन संबंधित फर्म के कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद मामला शांत हो गया। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।

By Super Admin | February 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1