यूपी के हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस लगातार मामले के आरोपियों की धर पकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. उसे दिल्ली में यूपी पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं इस मामले में वकील एपी सिंह ने ये दावा किया है कि देव प्रकाश मधुकर एक लाख का इनामी था.
हाथरस पुलिस के सामने देव प्रकाश ने किया सरेंडर
बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच के एक अस्पताल में पहुंची थी. जहां हाथरस पुलिस के सामने देव प्रकाश ने सरेंडर किया. हाथरस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. दरअसल दिल्ली के नजफगढ़ के अस्पताल में देव प्रकाश मधुकर का इलाज चल रहा था. जहां ECG की रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद वकील एपी सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी और फिर यूपी एसटीएफ की टीम ने मधुकर को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि हाथरस भगदड़ मामले में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर की इस भयावह घटना के बाद से तलाश थी. भगदड़ की घटना में 123 लोग मारे जा चुके हैं.
मामले की जांच का दायरा बढ़ा
वहीं पूरे मामले में एडीजी कुलश्रेष्ठ ने कहा है कि 'अब तक 90 बयान दर्ज किए गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी गई है, जबकि विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है.' पुलिस जांच की स्थिति के बारे में अधिकारी ने कहा कि अधिक साक्ष्य सामने आने के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा, 'एकत्रित साक्ष्य निश्चित रूप से कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से की गईं खामियों का संकेत देते हैं.' मामले में जांच जारी रहने के बीच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने जोर देकर कहा कि घटना में 'षड्यंत्र के पहलू' से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, 'दोषी लोगों पर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' आपको बता दें कि हाथरस पुलिस ने गुरुवार को छह सेवादारों को गिरफ्तार किया और 'जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है'. मामले में जिन अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच की जा रही है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023