ललितपुर में चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, सवार युवकों ने कार से कूदकर बचाई जान

ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के नेशनल हाईवे-44 पर चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने पर ड्राइवर समेट एक अन्य चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

चलती गाड़ी में भीषण आग, दोनों युवकों ने कूदकर बचाई जान
मोहल्ला खिरकापुरा के जगदीश कुशवाहा शनिवार को चालक के साथ सागर की ओर जा रहे थे। वह मसौरा खुर्द स्थित गोशाला के समीप पहुंचे थे कि कार के इंजन से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, कार के इंजन में आग लग गई। जगदीश व चालक तत्काल कार से बाहर आए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हाईवे पर कार में आग लगी देख वहां भीड़ जुट गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पानी डालकर बुझाया।

कार की वायरिंग में स्पार्किंग की वजह से लगी आग

इस घटनाक्रम में कार पूरी तरह जल गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार की वायरिंग में स्पार्किंग होने के चलते आग लगी।

By Super Admin | June 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1