Noida: नोएडा में दिनदहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या के मामले में फरार लेडी डॉन काजल खत्री समेत पांच आरोपियों की संपत्ति पुलिस कुर्क करेगी। कोर्ट के आदेश पर नोएडा पुलिस ने संपत्ति पर नोटिस चस्पा कर दिया है। लेडी डॉन काजल हत्या के आरोपी गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड है। सूरज मान की हत्या में इसकी भूमिका भी महत्वपूर्ण थी।
सूरज मान की दिनदहाड़े कर दी थी हत्या
बता दें कि सेक्टर-104 में 19 जनवरी को क्रू मेंबर व दिल्ली के गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की कार में जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में पता चला था कि दिल्ली के दो गैंगस्टरों कपिल मान और प्रवेश मान के वर्चस्व की लड़ाई में सूरज को गोलियों से छलनी किया गया था। जेल में बंद कपिल मान के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया था।
कपिल और सूरज मान में कई सालों से चल रहा गैंगवार
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्लॉट को लेकर गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच कई सालों से गैंगवार चल रहा है। दोनों पक्षों के पांच लोगों की अब तक हत्या हो चुकी है। सूरज मान की हत्या के बाद नोएडा पुलिस ने अगले दिन कपिल मान के भाई धीरज मान समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबिक एक अन्य की गिरफ्तारी बाद में हुई थी। वहीं, दोनों शूटरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Noida: उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा में एयर क्रू मेंबर ‘सूरज मान हत्याकांड’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सूरज मान के हत्याकांड का प्लान बनाने वाली काजल खत्री को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। ‘लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर काजल खत्री को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को अरेस्ट था। अब नोएडा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करने जा रही है।
काजल खत्री को 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस काजल को अब-तक गुप्त जगह पर रखकर हत्याकांड से रिलेटेड पूछताछ कर रही थी। पुलिस लंबे समय से काजल को तलाश कर रही थी। इसी के चलते पुलिस ने काजल पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी रखा था। ‘सूरज मान हत्याकांड’ 19 जनवरी को हुआ था। इसके बाद से तीन पुलिस टीमें लगातार हत्याकांड की जांच कर रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल खत्री को लेकर नोएडा पुलिस के पास इनपुट भी थे, लेकिन दिल्ली पुलिस उसे अरेस्ट करने में बाजी मार गई। अब नोएडा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करने जा रही है।
क्या है ‘सूरज मान हत्याकांड’
नोएडा सेक्टर-104 में साल की शुरुआत में 19 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने एयरलाइंस में काम करने वाले सूरज मान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद नोएडा पुलिस की तीन टीमें बीते 8 महीनों से तीसरे शूटर और प्लान की मास्टर माइंड काजल खत्री की खोज कर रही थी। सूरज मान दिल्ली के रहने वाले थे और नोएडा में किराए के फ्लैट में परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर ये हत्याकांड किया गया था। पुलिस ने पड़ताल करते हुए इस मामले में दो शूटर समेत पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सूरजमान हत्याकांड की मास्टर माइंड काजल खत्री दिल्ली की जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की प्रेमिका हैं।
क्यों हुई सूरज मान की हत्या
पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद कपिल मान के पिता की हत्या परवेश मान ने कराई थी। इसका बदला कपिल ने परवेश के भाई की हत्या करके लिया था। सूरज मान दिल्ली के फेमस गैंगस्टर प्रवेश मान का भाई था और एयर इंडिया में काम करता था। मास्टर माइंड काजल मोबाइल ऐप के जरिए जेल में बंद कपिल और शूटरों के बीच बातचीत की। फिर मर्डर के लिए लोकेशन से लेकर हथियार जुटाए। कहा जा रहा है कि शूटरों को पैसे लेडी डॉन काजल ने ही पैसे दिए थे।
Noida: लेडी डॉन काजल खत्री की नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अहम खुलासे किए हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफेंड कागज खत्री को गिरफ्तार किया था,जिसके बाद नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की। नोएडा में सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में जिम के बाहर 19 जनवरी को हुई सूरजमान की हत्या की पटकथा घटना से दो महीने पहले लिखी गई थी।
जेल में कपिल से मुलाकात के बाद बनाई थी हत्या की साजिश
वहीं, नोएडा पुलिस काजल से मिले दस्तावेज से अन्य साक्ष्य एकत्रित करेगी और हत्याकांड की कड़ी को जोड़ेगी। हालांकि इस हत्याकांज के तीन आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पुलिस अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संपत्ति की जानकारी कर कुर्की कराने की तैयारी में है। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के अनुसार, सूरज मान के मर्डर में काजल की भूमिका अहम थी। हत्या से करीब दो महीने पहले ही रणनीति बनाई गई थी। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में काजल ने बताया कि हत्या से पहले भी नोएडा आई थी और जेल में कपिल मान से मिली थी। काजल की जानकारी में ही प्लानिंग और पैसे देकर शूट आउट हुआ था।एडीसीपी ने बताया कि कई आरोपियो को छिपाने में भी काजल ने अहम भूमिका निभाई थी। कपिल मान की सहमति के बाद नवीन व एक अन्य आरोपी को काजल ने ही 1.5-1.5 लाख रुपये दिए थे। थी।
जिम में मिले थे कपिल और काजल, यहीं से शुरू हुआ था प्यार का सिलसिला
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि लेडी डॉन काजल और कपिल मान 2016 में रोहिणी के सत्या जिम में मिले थे। कपिल ने खुद को स्पोर्टस पर्सन व ट्रेनर बताकर नजदीकी बढ़ाई फिर धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। वर्ष 2019 में काजल और कपिल ने शादी कर ली थी। इसके बाद काजल को पता चला कि कपिल गैंगस्टर है। यह जानने के बाद काजल कपिल के हर काम में साथ देने लगी थी। काजल ने दिल्ली विवि के एक कालेज से ग्रेज्युशन और हिसार से नर्सिंग की पढ़ाई की है। काजल ने मुखर्जी नगर में रहकर एसएससी की तैयारी की थी।
कपिल और प्रवेश के गैंगवार में सूरज की हुई हत्या
कपिल के जेल जाने के बाद काजल ने गैंग की जिम्मेदारी संभाल ली। फाइनेंस से लेकर गुर्गे हायर करना, हत्या, मारपीट, वसूली जैसे सारे काम काजल के इशारे में होने लगे था। हालांकि काम से पहले जेल जाकर या सिंगल एप के माध्यम से बात कर कपिल से सहमति लेती थी। एडीसीपी के अनुसार गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच प्लाट के विवाद को लेकर गैंगवार चल रहा था। दोनों पक्ष से गैंगवार में पांच लोगों की जान जा चुकी है। सूरज मान की हत्या भी इसी गैंगवार का नतीजा थी। सूरज मान के के भाई ने तीन नामजद समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
Greater Noida: रेप के आरोपी स्क्रैप माफिया रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत परवाना आने के बाद लेडी डॉन काजल झा लुकसर जेल से रिहा भी हो गई है। इससे पहले दो बार गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय ने काजल झा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जबकि माफिया रवि काना को अभी राहत नहीं मिली है। रवि काना और काजल झा बैंकॉक से पुलिस ने गिरफ्तार कर भारत डिपोर्ट किया था। वहीं, रवि काना और उसके परिवार के लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त हो चुकी है।
फाइनेंस देखते-देखते प्रेम जाल में फंसा लिया
बता दें कि साधरण परिवार के मुंशी के बेटी काजल ने ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीकॉम किया था। इसके बाद करीब आठ साल पहले नौकरी के सिलसिले में रवि नागर के संपर्क में आई। काजल रवि के फाइनेंस का काम देखती थी। नौकरी करते-करते काजल को रवि काना से इश्क हो गया। इसके बाद काजल ने अपना प्रभाव और रुतबा इतना बढ़ा लिया कि वह रवि काना को गाइड करने लगी।
काजल के कारण रवि और मधु में हुआ था विवाद
काजल की रवि से बढ़ती नजदीकी के चलते परिवार में भी विवाद होने लगा था। रवि काना और मधु की शादी तकरीबन 18 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। रवि के काले धंधों में उसकी पत्नी मधु बराबर की भागीदार थी। डरा धमका कर स्क्रैप और सरिया का ठेका वसूल करने वाली कंपनियों में भी मधु नागर डायरेक्टर थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024