Greater Noida: दादरी कोतवाली उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिला कॉन्स्टेबल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घटना गुरुवार देर शाम की है, जब महिला ने किराए के मकान में जहर खा ली। जब इस बात की जानकारी मकान को मिली तो उसने इसकी जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी महिला के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
दादरी कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल भावना मूल रूप से मथुरा जिले की रहने वाली है। कॉन्स्टेबल भावना के अलावा उसका भाई भी पुलिस विभाग में है। करीब 8 महीने पहले भावना की शादी पुलिस कॉन्स्टेबल से हुई थी। महिला के पति की तैनाती मेरठ जिले में है। भावना गढ़ी गांव में अकेले रहती थी। शुरुआती जानकारी में ये बात सामने आई है कि कॉन्स्टेबल भावना खाना खाने की बात कहकर कोतवाली से अपने रूम पर आई थी। यहीं पर उसने खाने के साथ ही जहरीले पदार्थ का भी सेवन कर लिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024