नोएडा में बड़ा हादसा, खुले नाले में गिरकर व्यक्ति की मौत, प्राधिकरण पर लगा लापरवाही का आरोप

Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में बारिश के समय में खुले नाले मौत की दावत दे रहे हैं। नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के खुले नाले में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही मौत के कारण पता लगाने में जुट गई है।

सेक्टर 52 के खुले नाले में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 52 में खुले नाले में शनिवार की सुबह एक शव देखा गया। नाले में शव देखते ही भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से ही हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को निकालवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सेक्टर 51 की झुग्गी में रहता था मृतक
मृतक नोएडा के सेक्टर 51 के झुग्गी झोपड़ी में रहता था, जिसकी पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। मृतक रोहित शराब पीने का भी आदि और कभी-कभी दौरे भी पड़ते थे। रोहित मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

घर से बाहर निकली पत्नी ने देखा शव
जानकारी के मुताबिक, रोहित की पत्नी शनिवार की सुबह घर से बाहर निकल रही थी तो पास के नाले में देखा तो उसका पति नाले में पड़ा था। जिसके बाद पत्नी के होश उड़ गए। वहीं, खुले नाले के पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया।

जगह-जगह खुले नाले दे रहे हादसों का दावत
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से हुआ है। जगह-जगह नाले खुले हुए हैं। रात के अंधेरे में आए दिन कभी जानवर तो कभी इंसान गिरते रहते हैं। प्राधिकरण को ऐसे खुले नाले को तुरंत ढकवाना चाहिए, जिससे भविष्य में हादसे न हो। इसके साथ ही नालों के पास साफ-सफाई भी नहीं हो रही है, जिसकी वजह से बीमारियां भी फैलने की आशंका है। फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस और नोएडा प्राधिकरण का कोई बयान सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के ‘नए गांव’ में चारों तरफ पानी ही पानी, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कही धरने की बात!

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1