Greater Noida: जिस कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी खाकर शिवरात्रि में 350 लोगों से अधिक बीमार पड़े थे, उसकी जांच रिपोर्ट आ गई है। खाद्य विभाग की जांच में 'अभी प्योर' ब्रांड का कुट्टू का आटा मानकों के अनुरूप सही नहीं है। इस कंपनी के कुट्टू के आटे में नमी और अल्कोहलिक एसिडिटी की मात्रा अधिक पाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग ने विवेक इंडस्ट्रीज और कुट्टू के बीज देने वाली गाजियाबाद की देव ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
350 लोग फूड प्वाइजनिंग के हुए थे शिकार
गौरतलब है कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि के व्रत में कुट्टू के आटे के पकवान खाने से 230 छात्रों समेत 350 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे। जिसमें लॉयड लॉ कॉलेज के हॉस्टल, एपीजे के छात्र, दादरी, बरौला, सदरपुर और सीआरपीएफ कैंप समेत अन्य जगहों पर लोग बीमार हुए थे और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 9 मार्च को खाद्य विभाग की टीम ने जांच किया था। जांच में पता चला कि सभी जगह 'अभी प्योर' ब्रांड के कुट्टू का आटा प्रयोग किया गया था। इस आटे की पिसाई बरौला में शालू आटा चक्की में हो रही थी। जबकि सेक्टर-73 में कंपनी विवेक इंडस्ट्रीज इसको बेच रही थी।
खाद्य विभाग ने आटा और बीज का सैंपल लैब भेजा था
खाद्य विभाग ने दोनों को फैक्ट्री और चक्की को सील कर आटा और कुट्टू के बीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। इसके साथ जहां लोग बीमार हुए थे, वहां से भी सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा था। अब कुट्टू का आटा और कुट्टू के बीज के नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गई है। जो मानकों में फेल हो गए हैं।
एडीएम कोर्ट में वाद दायर की जाएगी
खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुट्टू के आटे में अल्कोहलिक एसिडिटी और नमी की मात्रा अधिक मिली है। बीज में नमी की मात्रा अधिक मिली है। जिसकी वजह से आटे के पकवान खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई थी। आटा निर्माता कंपनी ने गाजियाबाद की देव ट्रेडिंग कंपनी से कुट्टू के बीज खरीदे थे। अब दोनों कंपनी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022