किसान नेता केपी सिंह बोले, पीएम मोदी की दूरदृष्टि सोच के कारण तीन राज्यों में मिली भारी जीत


Noida: किसान नेता चौधरी केपी सिंह ठैनुआं और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रभारी व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नई दिल्ली स्थित आवास में किसानों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान चौधरी केपी सिंह ने कहा कि चार राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव परिणाम में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी का ज्यादा पलड़ा भारी है। बड़े राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग के लिए छोटी-छोटी योजनाएं धरातल पर उतारना है।

सीएम योगी के प्रचार से मिला फायदा


उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासतों का पुन: जीर्णोद्धार व वैश्विक मुद्दों के नेतृत्व करने वाली दूरदृष्टि सोच है। जैसे मोटे अनाज के प्रोत्साहन, स्वच्छता, प्राकृतिक खेती आदि हैं। साथ मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज सनातन धर्म को व अपने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व विकास के मॉडल , डबल इंजन की सरकार के फायदों को लेकर चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय रहे।

अब किसान अपना पक्ष मजूती से रख पाएंगे


चौधरी के पी सिंह ने कहा कि देश में मजबूत सरकारें ही दूरदृष्टी सोच वाले मजबूत फैसले ले पाती हैं। अब आशा है कि हम अपने किसान व गांव के मुद्दों को और मजबूती से सरकार के सामने रख पायेंगे। इसके साथ ही किसान नेता के पी सिंह ठैनुआं ने नरेंद्र सिंह तोमर को बाजरा के एमएसपी पर 50% की वृद्धि के लिए व देश भर में मोटे अनाज के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रमों आदि कल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया। साथ ही किसान आयोग व किसान कर्ज माफी के मांग को गम्भीरता से रखा। बता दें कि किसान नेता चौधरी के पी सिंह ठैनुआं मोटे अनाज के प्रोत्साहन व प्राकृतिक खेती के मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान फैला रहे हैं। इसको लेकर कई राज्यों के वह दौरे कर चुके हैं।

By Super Admin | December 03, 2023 | 0 Comments

किसान नेता केपी सिंह ने बजट में किसानों की समृद्धि और गांवों के विकास की उम्मीद जताई

Noida: केंद्र सरकार का अंतरिम बजट एक फरवरी को पेश हो रहा है। ऐसे में आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीद है। वहीं, किसान भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसी कड़ी में नोएडा पहुंचे किसान नेता व चौधरी चरण सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता केपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

केपी सिंह ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आशा है कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह अन्तरिम बजट गांव किसान की समृद्धि के लिए समर्पित बजट होगा। क्योंकि किसान और गांव की समृद्धि से ही शहर और राष्ट्र का विकास होगा।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

'पत्थरबाजी करने वाले कभी किसान नहीं हो सकते, भारत बंद का समर्थन नहीं', किसान नेता का बड़ा ऐलान

नोएडा- जहां एक ओर हजारों किसान MSP की गारंटी की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे है. इस बीच शंभू बॉर्डर पर तनाव की खबरें भी सुनने को मिल रही है. हालांकि खबरें ये भी सामने आई है कि किसानों की ओर से पत्थरबाजी की गई है, अब इस मामले में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता केपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने किसानों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो पत्थरबाजी पुलिस पर करें, या गुलेल चलाएं वो किसान हरगिज नहीं हो सकता है. इतना ही नहीं इसके साथ ही किसान नेता का कहना है कि भारत बंद का वो समर्थन नहीं करते है.

'पत्थरबाजी करने वाला किसान नहीं'

आपको बता दें किसान नेता केपी सिंह लगातार किसानों की मांग को उठाते रहते है लेकिन इस बीच उन्होंने पत्थरबाजी करने वाले किसानों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. केपी सिंह का हना है कि ये लोग किसानों की छवि को खराब कर रहे हैं, इससे मैं बेहद नाराज़ हूं. इसके साथ ही केपी सिंह ने केंद्री की मोदी सरकार ने किसान आयोग गठन की मांग की है. उनका कहना है कि किसान आयोग का जल्द से जल्द गठन हो. जिसमें अध्यक्ष व सदस्य किसान ही रखे जायें और किसान आयोग के माध्यम से ही किसानों की समस्यायों का समाधान हो. इतना ही नहीं उन्होंने भारत बंद को लेकर भी बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि गांव किसान उन्नयन इस भारत बंद का समर्थन नहीं करता है.

16 फरवरी को भारत बंद का किया गया है आह्वान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक ओर जहां आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई हुई है, तो वहीं दूसरी ओर अब संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसके चलते नोएडा समेत कई जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है.

By Super Admin | February 15, 2024 | 0 Comments

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में फेरबदल, केपी सिंह बने नोएडा के महानगर अध्यक्ष

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव का वक़्त करीब आ रहा है वैसे वैसे समाजवादी पार्टी अपने संगठन में भी बदलाव करने में लगी हुई है इसी क्रम में पार्टी ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में बड़ा फेरबदल किया है. सपा ने नोएडा से के पी सिंह को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महानगर अध्यक्ष बनाया है जिसके बाद समाजवादियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.

केपी सिंह को मिली कमान
आपको बता दें चुनाव से पहले ही सपा संगठन ने बदलाव करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में के पी सिंह को समाजवादी पार्टी की तरफ़ से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. के पी यादव कई सालों से समाजवादी पार्टी के लिए मेहनत कर रहे है. उनका कहना है समाजवादी पार्टी हमेशा ज़मीनी कार्यकर्ता महत्व देती है. उसके किए उन्होंने सपा राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीस राजा का शुक्रिया अदा किया है

By Super Admin | February 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1