ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में देवर भाभी पर गांव के लोगों ने हमला बोल दिया। गाली गलौच का विरोध करने पर गांव वालों ने देवर भाभी को जमकर पीटा और पथराव भी किया। जानकारी के अनुसार घटना के बाद घायल अवस्था में पीड़ित कोतवाली पहुंचा। जहां पीड़ित घंटों तड़पता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि पुलिस का दावा है घायल को उपचार के लिए भेज दिया गया है और शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी अनुसार गांव फलैदा निवासी दो व्यक्ति महिला से गाली गलौच कर रहे थे। महिला के देवर द्वारा इसका विरोध किया। जिस पर गाली-गलौच कर रहे दोनों व्यक्तियों ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित महिला सौम्या व उसके देवर मेघराज पर लाठी डंडे से हमला करते हुए पथराव शुरू कर दिया। जिसमें मेघराज गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है जब पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई सुनवाई नहीं की और लहूलुहान अवस्था में पीड़ित घण्टों तक कोतवाली परिसर में पड़ा तड़पता रहा। उधर पुलिस का कहना है कि घायल को उपचार के लिए भेज दिया गया है और तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024