लोकसभा चुनावों के रुझानों ने महाराष्ट्र में एनडीए की हालत खराब कर दी है तो वहीं इंडिया गठबंधन के लिए यह चुनाव अच्छे साबित हुए हैं। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) भी विपक्ष के इंडिया अलायंस का हिस्सा है। पार्टी के सीनियर नेता संजय राउत ने चुनावी नतीजों के बीच बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। उनके अनुसार जनता ने बीजेपी का फेयरवेल किया है। आपको बता दें कि बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले ने सारे एग्जिट पोल को आईना दिखाते हुए बढ़त बना ली है। अमरावती लोकसभा चुनाव परिणाम पर सबकी नजर है। पिछली बार निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीतीं नवनीत राणा यहां से पीछे चल रहीं हैं। नितिन गडकरी, उज्जवल निकम और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे अपनी सीटों को बचाने में कामयाब रहे।
'2024 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला'
शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा 'कि अयोध्या, फैज़ाबाद में भाजपा हार गई…देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को नकारा है, उन्हें फेयरवेल दिया है… 2024 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है। राहुल गांधी का नेतृत्व और राज्यों का प्रदर्शन, चाहे ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव , तेजस्वी जी, सभी ने जी जान से मेहनत की और मोदी-शाह के अहंकार को खत्म किया। मैं दावे के साथ कहता हूं मोदी जी सरकार नहीं बन रही है। अब ये तोड़-फोड़ करके सरकार बनाने की कोशिश करेंगे तो सड़क पर उतरेंगे।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024