ग्रेटर नोएडा के ओएसडी संतोष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। ओएसडी अचानक ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गांव वैदपुरा, सैनी व भोला रावल गांव पहुंच गए। सैनी व वैदपुरा के बीच मुख्य मार्ग की पटरियों पर जगह-जगह कूड़ा बिखरा दिखा, जिस पर ओएसडी ने फर्म मैसर्स साईंनाथ पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। साथ ही तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। इन तीनों गांवों के नालियों की हालत भी खराब दिखी। नालियों में सिल्ट जमा दिखी। स्लोप ठीक न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। ओएसडी ने नालियों की मरम्मत और सफाई के लिए परियोजना विभाग को पत्र लिखा है। ओएसडी ने इन गांवों की समस्याओं से सीनियर अधिकारियों को भी अवगत कराया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी स्वास्थ्य संतोष कुमार अपनी टीम के साथ रोजाना गांवों व सेक्टरों में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
"सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को आगे भी होगा औचक निरीक्षण"
ओएसडी के निरीक्षण के दौरान नालियों व ड्रेन में पॉलिथीन और सिल्ट भरी हुई थी। पानी ओवरफ्लो होता दिखा। ओएसडी ने इसकी जानकारी परियोजना विभाग को दे दी है। इसके बाद ओएसडी भोला रावल भी गए। वहां भी ऐसी ही स्थिति दिखी। सफाई व्यवस्था खराब दिखी। जिस पर ओएसडी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अभियान चलाकर इन गांवों में सफाई कराने के निर्देश दिए और नियमित सफाई कराने को कहा। ओएसडी ने इन गांवों की समस्या से सीनियर अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। ओएसडी संतोष कुमार ने कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. जिसमें डी.एस.सी. मार्ग पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना, सेक्टर-82, 108, 110 और ग्राम गेझा में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल और सम्बन्धित वर्क सर्किलों के वरिष्ठ प्रबन्धक भी मौजूद रहे।
एलिवेटेड परियोजना का निरीक्षण किया
सबसे पहले मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने डी.एस.सी. मार्ग पर बन रहे एलिवेटेड परियोजना का निरीक्षण किया गया. जिसमें पिलर सं. 10-11 के समीप एक ओर का बॉक्स गर्डर लगभग पूरा मिलाऔर दूसरी ओर का बॉक्स गर्डर का काम आगामी 10 दिनों में शुरू करने का निर्देश दिया. इसके बाद सेक्टर-47, 48 के मध्य मार्ग से होते हुए एलिवेटेड रोड परियोजना के अन्य कार्यस्थल विश्वकर्मा मार्ग के जंक्शन का निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि स्टील गर्डर का कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है. जिस पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस सम्बन्ध में सेतु निगम के उपस्थिति अधिकारियों ने बताया कि स्टील गर्डर का निर्माण फैक्ट्री में चल रहा है, जिसमें 2 माह का समय लग सकता है। 15-20 दिनों में स्टील गर्डर को लांच कर काम पूरा कर लिया जाएगा।
विश्वकर्मा मार्ग के जंक्शन पर ट्राई-पोड का बनाने के निर्देश दिए
एलिवेटेड रोड के नीचे विश्वकर्मा मार्ग के जंक्शन पर ग्राम-बरौला की ओर ट्राई-पोड का बनाए जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा विश्वकर्मा मार्ग के जंक्शन पर मलबा पड़ा हुआ पाया गया, जिसको हटवाने हेतु जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए. इसके बाद विश्वकर्मा मार्ग पर हनुमान मूर्ति के सामने से यू-टर्न लेकर सेक्टर-82 टी-प्वाईंट पहुँचे, जहां जानकारी मिली कि एलिवेटेड रोड के पिलर सं० 137-138 के बीच में बॉक्स गर्डर का कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं किया गया है, जिसपर भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए गर्डर का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. इस सम्बन्ध में सेतु निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्डर का काम पूरा होने में 6 महीने का समय लग सकता है.
गंदगी मिलने पर जिम्मेदार ठेकेदार पर लगाई पेनाल्टी
इसके बाद सेक्टर 110 बारातघर के पीछे गांव की तरफ एक बहुत बड़ा मैदान खाली पड़ा मिला. इसके साथ ही मैदान में गन्दगी भरी थी और पूरा मैदान गन्दा पड़ा था। उसकी साफ-सफाई कराने के उद्यान विभाग को निर्देश दिये. सेक्टर-82-110 रोड का निरीक्षण किया. जहां पर पुलिस चौकी के सामने रोड के दोनों तरफ बहुत गन्दगी मिली और सर्विस रोड व फुटपाथ पर उपले/गोबर इत्यादि पड़ा हुआ और सर्विस रोड पूरी तरह अस्त-व्यस्त मिली. इसके अलावा सेक्टर 82-110 सर्विस रोड़ पर और गेझा तालाब के पीछे गांव के रास्ते पर पायी गयी गन्दगी के लिए सम्बन्धित ठेकेदार पर 2-2 लाख रुपये की पेनल्टी लगायी जाने के निर्देश दिये गये. साथ ही सम्बन्धित सफाई निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम गेझा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम में स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर सौन्दर्गीकृत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त तालाब के पास श्रमिक कुंज के पीछे एक मैदान खाली पड़ा है। जिसके बराबर से गांव की तरफ जाने वाली एक रोड पर कूड़े के ढेर पड़े हुए पाये गये और मैदान में अत्यधिक गन्दगी पाई गयी, जिसकी सफाई कराने हेतु जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही मैदान पर उद्यानीकरण कर विकसित किये जाने हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया।
नोएडा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्राधिकरण लगातार सख्ती बरत रहा है। प्राधिकरण लगातार अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसी कड़ी में आज प्राधिकरण ने अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्न भू-माफियाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की ।
भूमाफियाओं के कब्जे से 3.96 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त
वर्क सर्किल 9 के कार्यक्षेत्र में ग्राम नगली वाजिदपुर के खसरा सं0 221 एवं खसरा सं० 244 पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसके तहत लगभग 792.45 वर्गमी० क्षेत्रफल में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अवैध रूप से भवन निर्माण भू-माफियाओं द्वारा किया जा रहा था। जिसको वर्क सर्किल-9 की टीम द्वारा नोएडा पुलिस बल के सहयोग से रुकवाया गया। इसके साथ ही अब तक बनाए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया। अतिक्रमणमुक्त कराई गई भूमि की बाजार लागत लगभग 3.96 करोड़ रुपये आंकी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024