नोएडा पुलिस को 15 हज़ार करोड़ के GST फ्रॉड मामले में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। थाना सेक्टर-20 पुलिस व सीआरटी/स्वाट की सयुंक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी 25 हजार के इनामी अभियुक्त बताए जा रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को कब्जे से 3 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी फर्जी जीएसटी फर्म्स का गबन कर अरबों रूपयों की आईटीसी फ्रॉड करते थे।
5 सालों से लगा रहे सरकार को चूना
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने ऋषभ जैन पुत्र योगेश जैन, तरूण जिन्दल पुत्र पवन कुमार जिन्दल, शुभम जिंदल पुत्र पवन कुमार जिन्दल को दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा आईटीसी फ्राड कर सरकार को भारी मात्रा मे क्षति पहुंचायी गई है। अभियुक्त अपने अवैध हित के लिए फर्जी जीएसटी फर्म तैयार करवाते थे और उन्हीं फर्जी जीएसटी फर्मों से फर्जी इन्वॉयस/बिलिंग कर अवैध रुपये कमाने का काम करते थे। आपको बता दें कि जीएसटी फर्जीवाड़े में पुलिस अब तक कुल 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभियुक्त करीब 5 सालों से सरकार को चूना लगा रहे थे। अभियुक्तों ने फर्जी कम्पनियों से 350 करोड़ से अधिक धनराशि का आईटीसी का क्लेम प्राप्त किया गया है। अभियुक्तों को डीजीजीआई मेरठ/जयपुर राजस्थान द्वारा जेल भेजा गया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024