ग्रेटर नोएडा के अन्नदाता लगातार धरना प्रदर्शन करके अपनी मांग को पूरा कराने की गुहार लगा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को ग्रेटर नोएडा के किसानों ने ‘चक्काजाम’ प्रदर्शन किया। बीते दो महीने से धरना देने के बाद सोमवार को किसानों ने ट्रैक्टर और ट्रॉली से प्राधिकरण का घेराव किया। जिसमें बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और ट्रॉली सिलसिलेवार तरीके से खड़े नजर आए।
छावनी में तब्दील हुआ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
काफी समय से लंबित पड़ी अपनी समस्याओं का निस्तारण न होने के बाद सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर ‘चक्काजाम’ धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए, जिसमें महिलाओं की भी भारी मात्रा थी। जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर और ट्रॉलियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर पहुंच गए थे। किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर रोड को जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।
इन मुद्दों पर हो रहा प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें 10 प्रतिशत भूखंड और 64 प्रतिशत मुआवजे की मांग शामिल है। किसान लंबे समय से नई जमीन अधिग्रहण कानून की मांग को लेकर प्राधिकरण के चक्कर काट रहे है। जिसके बाद आज भारी संख्या में किसानों ने एक साथ प्रदर्शन करके अपना आक्रोश प्रकट किया।
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
किसानों ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अब उनके सब्र का बांध टूट गया है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024