नोएडा- जहां एक ओर हजारों किसान MSP की गारंटी की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे है. इस बीच शंभू बॉर्डर पर तनाव की खबरें भी सुनने को मिल रही है. हालांकि खबरें ये भी सामने आई है कि किसानों की ओर से पत्थरबाजी की गई है, अब इस मामले में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता केपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने किसानों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो पत्थरबाजी पुलिस पर करें, या गुलेल चलाएं वो किसान हरगिज नहीं हो सकता है. इतना ही नहीं इसके साथ ही किसान नेता का कहना है कि भारत बंद का वो समर्थन नहीं करते है.
'पत्थरबाजी करने वाला किसान नहीं'
आपको बता दें किसान नेता केपी सिंह लगातार किसानों की मांग को उठाते रहते है लेकिन इस बीच उन्होंने पत्थरबाजी करने वाले किसानों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. केपी सिंह का हना है कि ये लोग किसानों की छवि को खराब कर रहे हैं, इससे मैं बेहद नाराज़ हूं. इसके साथ ही केपी सिंह ने केंद्री की मोदी सरकार ने किसान आयोग गठन की मांग की है. उनका कहना है कि किसान आयोग का जल्द से जल्द गठन हो. जिसमें अध्यक्ष व सदस्य किसान ही रखे जायें और किसान आयोग के माध्यम से ही किसानों की समस्यायों का समाधान हो. इतना ही नहीं उन्होंने भारत बंद को लेकर भी बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि गांव किसान उन्नयन इस भारत बंद का समर्थन नहीं करता है.
16 फरवरी को भारत बंद का किया गया है आह्वान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक ओर जहां आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई हुई है, तो वहीं दूसरी ओर अब संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसके चलते नोएडा समेत कई जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है.
एक ओर जहां किसानों का MSP से लेकर तमाम मुद्दे को लेकर प्रदर्शन जारी है तो वहीं दूसरी ओर अब ग्रेटर नोएडा में भी किसानों ने हल्लाबोल दिया है, साथ ही 23 फरवरी के लिए बड़ा ऐलान भी किया है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए है. बता दें पिछले कई दिनों से हरियाणा-पंजाब के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है. वहीं हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. इस बीच ग्रेटर नोएडा में किसानों ने एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही दिल्ली कूच की रणनीति बनाई गई.
160 गांवों के किसान होंगे शामिल
बता दें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर सैकड़ों किसानों की चल रही महापंचायत में शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही के मुद्दे की गूंज सुनाई दी. इस महापंचायत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में किसानों ने बड़ी रणनीति बनाई. साथ ही प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 23 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में 160 गांवों के किसान इस दिल्ली कूच में शामिल होंगे. जिसको लेकर प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हुई है.
इन मांगों लेकर प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान नेता ने जिला प्रशासन पर किसानों को लगातार गुमराह करने का आरोप लगाय, किसानों ने एक सुर में आवाज मिलाते हुए कहा कि प्रशासन ने 18 फरवरी तक 10% आबादी प्लाट नए कानून को लागू करने एवं आबादी नियमावली में संशोधन करने के संबंध में हाई पावर कमेटी के गठन करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. एसीपी के माध्यम से 18 फरवरी को कमिश्नर द्वारा सूचना पहुंचाई गई कि तीन दिन का वक्त और लगेगा मांगे गए वक्त पर पंचायत में विचार किया और तीन दिन का वक्त देते हुए 23 तारीख से किसानों के दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है
नोएडा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. पिछले करीब 90 दिनों से चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. CM योगी के निर्देश के बाद अब नोएडा में किसानों की समस्या के समाधान के लिए हाई पावर कमेटी बना दी गई है. जो अब किसानों की समस्या का हर समाधान करने करेगी. जिला प्रशासन के अनुरोध पर किसान नेता सुखबीर सिंह खलीफा के नेतृत्व में चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया है. बता दें प्रशासन ने तीन महीने का समय मांगा है ताकी किसानों की समस्या का निस्तारण किया जा सके.
हाई पावर कमेटी करेगी समस्या का समाधान
रिपोर्ट्स के मुताबिक कमेटी किसानों की समस्याको लेकर रणनीति बना रही है. जिसकी पहली बैठक 27 फरवरी तक हो सकती है. बैठक में NTPC से जुड़े मुद्दों को किसानों की ओर से रखा जाएगा. इसके बाद नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की सुनवाई होगी. इससे पहले समिति नोएडा व ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण आ सकती है. जहां किसानों की मांगों और अधिकारियों से वार्ता होगी.
डीएम ने दिया समाधान का आश्वासन
आपको बता दें पिछले लगभग 90 दिनों से नोएडा प्राधिकरण और NTPC भवन के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. जो अब खत्म हो गयाहै.डीएम मनीष कुमार वर्मा किसानों को संबोधित करते हुए आश्वासन दियाहै कि जल्द उनकी हर समस्या को सुना जाएगा. साथ ही दादरी एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को 6 पर्सेंट के 302 प्लॉट जारी किए जाएंगे. वहीं 150 युवाओं को तुरंत रोजगार दिया जाएगा. बता दें किसानों के बीच किसान नेता सुखबीर खलीफा, डीसीपी विद्या सागर मिश्रा, एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र, एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन खत्म हुआ है
आज किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि पर भारतीय किसान यूनियन, गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के धरना स्थल जीरो पॉइंट यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे सुबह 8:00 बजे हवन कराया गया।
आपको बता दें, चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत वास्तव में किसानों के बहुत बड़े नेता थे। उनके जीवन का उद्देश्य किसानों को इतना जागरूक करना था कि किसान की आवाज भी हुक्मरानों तक पहुंच सके। किसानों को वाजिब हक दिलाने के लिए तमाम बड़े राजनेताओं से समय-समय पर टकराव मोल लिया।
लगाए 13 पौधे, किया रक्तदान और कराया भंडारा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी को आदर्श मानते हुए आज 13 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। सभी किसानों भाई एवं पदाधिकारीयो ने रक्तदान किया। नलगढा के सरदार भाइयों सरदार मंजीत सिंह अमरजीत सिंह गुरजीत सिंह महेंद्र पाल सिंह योगेंद्र सिंह जसपाल सिंह मीठे जल शरबत का वितरण किया और भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया। एडीएम नितिन मदान एवं एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार एसीपी सुशील कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वृक्षारोपण करते हुए संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा वृक्षारोपण रक्तदान शिविर एवं शरबत वितरण कार्यक्रम की सरहाना करते हुए धन्यवाद दिया और बताया कि हम सभी को जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण को बचाने का सभी किसान भाइयों ने संकल्प लिया।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज सचिन कुमार, ज्वाला सिंह, सरदार मंजीत सिंह, रोबिन नागर, मटरू नागर, राजे प्रधान, सुनील प्रधान, अनित कसाना, हरेंद्र भाटी, टीपी सिंह, बेली भाटी, अमित डेढा, सुन्दर खटाना, संदीप खटाना, सोनू गजेंद्र, सुभाष सिलारपुर, ललित चौहान, राजू चौहान, प्रदीप नागर, अमित जैलदार, अरविंद नागेश चपराना, पवन नागर, महेश खटाना, योगेश भाटी, अमित भाटी, संदीप एडवोकेट बिरजू, रजनीकांत अग्रवाल, भगत सिंह, प्रधान जगत, प्रधान लाला यादव, हरलाल नागर, सरजीत नागर, बालवीर चेची, अवनीश जलपुरा, विनोद शर्मा, बिटू तवर, सोनू चौहान, अरविंद भाटी, इंद्रेश चेची, अजीत गैराठी, महेंद्र पाल, योगेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, गुरजीत सिंह, करण पन्नू ,सुबे राम, मास्टर गुलाब चौधरी, राजमल देवेंद्र आर्य, चंद्रपाल बाबू जी, रिछपाल बाबूजी, सुमित अंकुर शर्मा, अमरजीत नलगढा, चिराग बैसला, भूषण सुनील यादव, अतुल चौहान, अमित कुंडिया, बिन्नू भाटी, हसरत प्रधान, जीते गुर्जर, प्रीतम सिंह, रतिराम शर्मा, सोनू भाटी आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022