ग्रेटर नोएडा में एक और होगी किसानों की बड़ी महापंचायत


Greater Noida: दिवंगत भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के करीबियों में शामिल रहे अनिल तालान ने भाकियू महात्मा टिकैत का गठन किया है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल ताला और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद पंवार एडवोकेट होंगे। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय महासचिव अनिल तालान ने इस्तीफा दे दिया है। अनिल तालान लंबे समय से किसान हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अनिल तालान ने बताया कि नये किसान संगठन भाकियू महात्मा टिकैत की 29 अक्टूबर को गौतमबुद्ध नगर में किसान महापंचायत होगी।


किसानों के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा


अनिल ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा। किसानों की आवाज उठाने के लिए अब भाकियू महात्मा टिकैत का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि वह किसानों के खैर गोली कांड में घायल भी हुए थे। वर्तमान में किसान हितों के लिए दिवंगत चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। इसी में किसानों की भलाई छिपी है। एमएसपी, बिजली समेत अन्य मुद्दों पर संघर्ष करेंगे। किसान महापंचायत में निर्णायक फैसले होंगे।

By Super Admin | October 24, 2023 | 0 Comments

14 मार्च को दिल्ली में किसान करेंगे महापंचायत, जानें क्या रहेगी रणनीति

Delhi: भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग सोमवार 11 मार्च को कैंप कार्यालय तिरुपति ईंट उद्योग दनकौर में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता डेलचंद शर्मा रन्हेरा और संचालन सुनील प्रधान की. पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होने वाली महापंचायत में उत्तर प्रदेश के सभी जिलो से भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली, बस, गाड़ियों और रेल से आएंगे.

किसानों की मांग
इस दौरान जिलाध्यक्ष रॉबिन नगर ने बताया 14 मार्च को गौतम बुद्ध नगर से भारी संख्या में दिल्ली रामलीला ग्राउंड में किसान आएंगे. जिनके हौसलों को बुलंद करने के लिए चौधरी राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे, ताकि किसानों के मुद्दों को और ज्यादा मजबूती मिल सके. साथ ही कहा कि भारत सरकार को किसानों से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकालना चाहिए और किसानों की मांगों को पूरा भी करना चाहिए. वहीं, एनसीआर अध्यक्ष माटरू नागर ने बताया एनसीआर के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली रामलीला ग्राउंड महापंचायत में एक दिन का धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार को जगाने का काम भी करेंगे.

ये किसान रहे मौजूद
बता दें कि इस दौरान राजीव मलिक, चंद्रपाल बाबूजी, रजनीकांत अग्रवाल, सुबेराम मास्टर, धनीराम मास्टर, रामनिवास, सुनील प्रधान, महेश खटाना, लाल यादव, हसरत प्रधान, भगत सिंह प्रधान, इंद्रेश चेची, विनोद शर्मा, योगेश शर्मा, पवन नागर, राजू चौहान, अतुल चौहान, जोगिंदर चेची, पीतम सिंह, कपिल मूलचंद शर्मा, बली भाटी, संदीप खटाना, सुंदर भुडा, बृजपाल सिंह, श्रीपाल मलिक, श्याम सिंह बल्लू खेड़ा, अरविंद लोहिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

By Super Admin | March 11, 2024 | 0 Comments

महापंचायत में हिस्सा लेने दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा से किसान दिल्ली के लिए रवाना किसानों को रोकने के लिए चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है। किसान दिल्ली स्थित रामलीला ग्राउंड में महापंचायत में शामिल होने के लिए निकले हैं। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष पवन खटाना ने पुलिस पर रोकने का आरोप लगाया है।

नोएडा पुलिस अलर्ट


दरअसल, सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रामलीला ग्राउंड दिल्ली में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं। किसानों के दिल्ली जाने के आव्हान को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट है।

बॉर्डर पर नोएडा पुलिस के जवान तैनात


नोएडा पुलिस सभी दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर नजर रख रही है और वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है। एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर और कालन्दी कुंज व डीएनडी बॉर्डर पर बेरिकेडिंग लगाई है। सभी बॉर्डर पर नोएडा पुलिस के जवान तैनात हैं। बता दें कि किसान रामलीला ग्राउंड में एमएसपी और स्वामी नाथन रिपोर्ट की मांग को लेकर महापंचायत करेंगे, जिसमेंबड़े किसान नेता रहेंगे मौजूद।

By Super Admin | March 14, 2024 | 0 Comments

भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, दिल्ली कूच की थी तैयारी

Noida: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च यानि की आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत हो रही है. इस दौरान भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ता नोएडा स्थित केंद्रीय कार्यालय सेक्टर 52 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली कूच रह रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया और दिन भर भारतीय किसान संगठन के कार्यालय पर डेरा डाला हुआ है. इसी बात से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पीएम को संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा.

किसानों को पुलिस ने रोका
दरअसल, सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. कहा जा रहा है कि दिल्ली में महापंचायत के दौरान भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ता नोएडा स्थित केंद्रीय कार्यालय सेक्टर 52 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में थे.

एक्शन मोड में पुलिस
वहीं, इस मामले की भनक पुलिस को लग गई. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ता को बीच में ही रोक दिया. साथ ही उनके कार्यालय में ही नजरबंद कर दिया. इस बात से कार्यकर्ताओं में रोष है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा है.

डीसीपी ने लिया जायजा
बता दें कि डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं. पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर और कालन्दी कुंज के साथ ही डीएनडी बॉर्डर पर बेरिकेडिंग लगाई है. सभी बॉर्डर पर नोएडा पुलिस के जवान तैनात हैं. इसके अलावा किसान रामलीला ग्राउंड में एमएसपी और स्वामी नाथन रिपोर्ट की मांग को लेकर महापंचायत करेंगे, जिसमेंबड़े किसान नेता रहेंगे मौजूद.

By Super Admin | March 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1