ग्रेटर नोएडा: शत्रु संपत्ति पर दुकान बनाना किसानों को बहुत महंगा पड़ा है. प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शत्रु संपत्ति पर बनी 180 दुकानों को सील कर दिया है. जिसमें करीब 100 दुकानें खाली भी कराईं गई है. इस कार्रवाई के बाद किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. बता दें प्रशासन द्वारा पहले ही किसानों को नोटिस जारी किया गया था.
हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव में किसानों द्वारा कब्जा की हुई शत्रु संपत्ति पर कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर हुई है. दरअसल खसरा नंबर-187 की साढ़े 10 बीघा जमीन शत्रु संपत्ति किसानों के नाम थी. प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट कस्टोडियन कार्यालय को भेजी थी. इसके विरोध में किसान हाईकोर्ट चले गए. कोर्ट ने किसानों की याचिका को खारिज कर जमीन खाली कराने का नोटिस जारी किया था. जिसके आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने ये कार्वाई की. इस दौरान कस्टोडियन अधिकारी प्रशांत सिंह सैनी, तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, लेखपाल दर्शन कुमार समेत पुलिस बल मौजूद रहा.
ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान परिषद और अन्य किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया। पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन पुलिस के रोकने के बाद भी किसान बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गए और डीएम ऑफिस के मुख्य दरवाजे के बाहर नारेबाजी करने लगे।
बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसे किसान
पहले से तय इस प्रदर्शन में किसानों और किसान सभा का आक्रोश देखने को मिला। साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी इसका हिस्सा रहीं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में तैनात किया गया था। पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद किसान बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गए।
10 प्रतिशत प्लॉट के लगे नारे
प्रदर्शन में शामिल किसानों ने 10% प्लॉट और बढ़े हुए मुआवजे की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई पावर कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को भी शामिल किया गया था। हाई पावर कमेटी ने अब तक किसानों के हित में कोई भी फैसला नहीं गया है। हाई पावर कमेटी का कोई भी निर्णय न होने के कारण नोएडा के किसानों में नाराजगी है इसके विरोध में बुधवार को यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
8 जुलाई तक प्रदर्शन की तैयारी
बुधवार को ही प्रदर्शन का काफी भंयकर रुप देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 8 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन प्राधिकरण का घेराव करेगा। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022