अन्नदाताओं का टोलफ्री करने की मांग तेज, किसानों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा में भारतीय किसान यूनियन की भूमि पुत्र यूनिट के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए संगठन का विस्तार किया गया। बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन ने संगठन का विस्तार करते हुए राजीव शर्मा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

भाकियू ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

बैठक के बाद उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप उर्फ धीरू भैय्या के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन देकर किसानों और लोगों की समस्या का समाधान किये जाने की मांग के साथ ही किसानों का टोल फ्री किये जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो टोल प्लाजा जेवर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में भाकियू के सदस्य शामिल हुए

जसवंत मीणा, महेंद्र मीणा सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, दीपक गुप्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता, राकेश कुमार प्रदेश सचिव, आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही एकांश सोनी, रिपू गर्ग, सलमान, अब्बा खान, धर्म सिंह आदि को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है। इस मौके पर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Super Admin | February 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1