ग्रेटर नोएडा में ढाबा संचालक के नाबालिग बेटे का कार सवारों ने किया अपहरण, सीसीटीवी में वारदात कैद

Greater Noida: थाना बीटा-2 क्षेत्र ऐच्छर इलाके में ढाबा संचालक के नाबालिग बेटे का बुधवार देर शाम कार सवारों ने अपहरण कर लिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपियों के एक साथ युवती भी दिखाई दे रही है। पुलिस का दावा है कि ढाबा संचालक का बेटा अपनी मर्जी से कार में बैठकर गया है।

आरोपियों ने धक्का देकर कार में बैठाने का आरोप


थाना बीटा-2 क्षेत्र में शिवा ढाबा के संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को दोपहर में वह किसी काम से मार्केट गया था। जबकि उसका 15 वर्षीय बेटा ढाबे पर बैठा था। दोपहर बाद स्कोडा कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए और बेटे को पास में बुलाया। आरोप है कि कार के पास जाते ही कार सवारों ने उनके बेटे को धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस ने अपहरण से किया इंकार


सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में बताई गई गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की। पुलिस का दावा है के ढाबा संचालक का बेटा अपनी मर्जी से चला गया है। थाना बीटा-2 के प्रभारी का कहना है कि जिस सीसीटीवी में घटना के कैद होने की बात कही जा रही है हमने उसकी जांच की है। प्रथम दृष्टया देखने से यह लग रहा है कि किशोर खुद गाड़ी में बैठकर जा रहा है। मामले में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।

By Super Admin | May 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1