चार धाम की यात्रा को हर भक्त का सपना होता है। लेकिन मौजूदा समय में श्रृद्धालुओं से ज्यादा सोशल मीडिया लवर्स धाम की यात्रा के लिए उत्साहित रहते हैं, जिसको लेकर अब एक नियम बना गया है कि मंदिर परिसर से 200 मीटर की रेंज तक आप मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।
चारों धामों में हुआ मोबाइल बैन
चारों धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने ये आदेश जारी करके बताया, ऋषिकेश में चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों के लिए अहम जानकारी है। गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश पर भद्रकाली चैक पोस्ट पर स्लॉट के तहत आगे जाने की परमिशन दी जाएगी। परिवहन विभाग भी वाहनों की जांच कर रहा है।
लाखों श्रृद्धालु कर चुके दर्शन
चारों धामों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक 3 लाख 37 हजार यात्री चार दर्शन कर चुके हैं। इनमें केदारनाथ में 1 लाख़ 55 हजार यात्री, बद्रीनाथ में 45 हजार 637 यात्री, गंगोत्री में 66हजार यात्री, जबकि यमुनोत्री में अब तक 70 हजार यात्री दर्शन कर चुके हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022