Uttar Pradesh: नोएडा में दिनों दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है. आए दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. पुलिस टीम भी लगातार ऐसे बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर उनपर लगाम लगा रही है. इसी कड़ी में 4 मार्च यानी की सोमवार को कासना थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना कासना पर पीड़ित ने सूचना दी थी कि एक महिला और एक पुरूष ने उसकी ज्वेलर्स की दुकान से धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण चोरी कर लिए हैं. वहीं, पुलिस टीम ने भी पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
चोरी का माल बरामद
इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार को शालिनी मिश्रा नाम की महिला और प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से धोखाधडी कर चोरी की गई 4 चैन, 12 अंगूठी, 19 कानो के कुण्डल, 02 नाक के टॉप्स, 01 लॉकेट, 08 गले की लॉकेट और 15000 हजार रुपये बरामद किए गए है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024