अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा सेवा ट्रस्ट ने कपिल शर्मा को महत्वपूर्ण पद पर किया मनोनीत

Greater Noida: अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा सेवा ट्रस्ट के मुख्य प्रकोष्ठ मां भारती पर एक बैठक हुई। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक शत्रुघन शुक्ला और अंतरराष्ट्रीय संरक्षक स्वामी हरि माधव शर्मा ने ट्रस्ट के नए सदस्य कपिल शर्मा को सम्मानित किया। कस्बा सूरजपुर निवासी कपिल शर्मा को ट्रस्ट के महत्वपूर्ण पद पर भी मनोनीत किया गया।


कपिल शर्मा ने निष्ठा और समर्पण से काम करने का लिया संकल्प
इस मौके पर कपिल शर्मा ने कहा कि 'मैं अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा सेवा ट्रस्ट के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेता हूं। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन की सेवा करूंगा और हिंदू महासभा के उद्देश्यों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।" जल्द ही ट्रस्ट के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने की दिशा में काम शुरू करेंगे। मैं सभी सदस्यों और समर्थकों से अनुरोध करता हूँ कि वे मेरे साथ मिलकर संगठन के उद्देश्यों को साकार करने में सहयोग करें। हम सभी मिलकर समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।"


संस्थापक ने जताई खुशी
शत्रुघन शुक्ला और स्वामी हरि माधव शर्मा ने कपिल शर्मा की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की और कहा कि उनकी युवा ऊर्जा और समर्पण संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। कपिल शर्मा जैसे युवा नेताओं की आवश्यकता है जो समाज की सेवा के प्रति समर्पित हों और संगठन के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सकें।'


ट्रस्ट के उद्देश्य और कार्य
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा सेवा ट्रस्टधार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना और हिंदू समाज को एकजुट करती है. इस संगठन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

By Super Admin | July 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1