भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. जहां भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने एक ऐसी कामयाबी हासिल की जो इससे पहले किसी भी भारतीय को नहीं मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ कपिल देव और अनिल कुंबले को भी विकेट लेने के मामले में अश्विन ने पीछे छोड़ दिया है.
100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के पिछले मुकाबले में जहां उन्होंने भारत की तरफ से सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने खिताब अपने नाम किया था तो वहीं अब रांची में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले अश्विन पहले गेंदबाज बन गए हैं। दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ लगाया विकटों का शतक
भारतीय टीम के चैंपियन स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो को lbw करने के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ विकटों का शतक जड़ दिया है। आर अश्विन इस टीम के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय हैं। 23 टेस्ट में अश्विन ने अपने नाम यह 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस दौरान अश्विन ने 55 रन देकर 6 विकेट लेकर बेस्ट गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
आपको बता दें आर अश्विन अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज भागवत चंद्रशेखर का नाम है। उन्होंने 23 मैचों में 95 विकेट झटके थे। महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने 19 टेस्ट खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ 92 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं बिशन सिंह बेदी और कपिल देव के नाम इस टीम के खिलाफ टेस्ट में 85-85 विकेट हैं।
सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर जुबानी हमला करते रहते हैं। हाल ही में योगराज सिंह ने जी स्विच को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने धोनी को तो बातें सुनाई ही, साथ ही पूर्व कप्तान कपिल देव को भी घेरे में ले लिया। आपको बता दें, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं।
योगराज सिंह ने कपिल देव पर लगाया आरोप
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के रिश्ते कपिल देव से कुछ तनावपूर्ण हैं। योगराज सिंह के मुताबिक, साल 1981 में कपिल देव उनमें अपना प्रतिद्वन्दी देखते थे, यही वजह है कि उन्होंने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। योगराज सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि मैं लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज चीज क्या है? आज सारी दुनिया मेरे पैरों के नीचे है। वहीं जिन लोगों ने बुरा किया उनमें से किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया, तो किसी का बेटा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आप समझ रहे होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं। वो हैं आपके सर्वाकालिक महान कप्तान मिस्टर कपिल देव।
‘वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी’
योगराज सिंह ने आगे कहा कि कपिल देव को मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी पर आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और कपिल देव के पास सिर्फ एक वर्ल्ड कप। बस बात यहीं पर खत्म हो जाती है।
धोनी पर फिर से साधा निशाना
योगराज सिंह महेंद्र सिंह धोनी पर जुबानी हमला करते अक्सर सुनाई देते है। एक बार फिर से योगराज सिंह धोनी पर बोले कि वो जिंदगी भर धोनी को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने धोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपना चेहरा शीशे में देखना चाहिए। धोनी ने युवराज की जिंदगी बर्बाद कर दी है। वो अभी 4-5 साल और खेल सकता था। योगराज सिंह ने भारत को वर्ल्ड कप जिताने के लिए अपने बेटे युवराज सिंह को भारत रत्न से भी नवाजे जाने की मांग की।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024