कानपुर में 'गोलगप्पे' से शुरु हुआ विवाद फिर चली गोलियां, आधा दर्जन लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में गोलगप्पे के ठेले से विवाद शुरु हुआ, जोकि इतना बढ़ गया कि गोलियां तक चल गईं। जिसमें 6 लोग घायल हो गए। दो पक्षों के बीच कहासुनी से शुरु हुई बातचीत छत पर से गोली चलाने तक जा पहुंचीं, पुलिस ने  5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गोलगप्पे की तरह फूले लोग, चली गोलियां

रनियां थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौराहे पर बुधवार की शाम को एक ठेले के पास गोलगप्पे खाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जानकारी के मुताबिक, विवाद होने के कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दुकान पर हमला कर दिया जिसमें जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे भी चले। इसी दौरान छत पर चढ़े मकान मालिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग भी शुरू कर दी। इस विवाद में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए है, हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस तक पहुंची, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

क्या हुआ विवाद?

बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत में, फत्तेपुर रोशनाई गांव के रहने वाले सत्यम सिंह राजेंद्र चौराहे पर पानी की बोतल लेने के लिए कार से उतरा, तो वहां पहले से मौजूद गंगा सिंह नाम का युवक ठेले के पास गोलगप्पे खा रहा था। दोनों में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी शुरु हुई थी, फिर मारपीट होने लगी। इसके बाद नीलम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आर्यनगर निवासी दीपू, हरिशंकर, लाला टांडिया, लालू, हरिकिशन, सुनील, कल्लू, गंगा सिंह, लल्लन, और 10 अज्ञात के खिलाफ रनिया थाने में  मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है।

गलत रिपोर्ट का हवाला देकर हुई मारपीट

केस दर्ज कराए जाने के बाद गुरुवार को दूसरे पक्ष की दुकान पर सैकड़ों की संख्या आए लोगों ने हमला कर दिया। उनका कहना था कि उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट लिखाई गई है। इस दौरान दुकान के आसपास जो भी मिला उसे पीटा गया। इसके बाद छत पर दुकान मालिक रवि गुप्ता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी दे रहे हैं कि कानपुर खुद में गजब शहर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना में एक पक्ष की तहरीर पर 9 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

By Super Admin | May 24, 2024 | 0 Comments

कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ग्रीनपार्क में होगा बांग्लादेश का सूपड़ा साफ!

Indian Test Squad for Bangladesh Series: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें पहले मैच को टीम इंडिया ने चौथे दिन ही 280 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर रवाना होगी। कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।

कानपुर में होगा बांग्लादेश का सूपड़ा साफ

भारतीय क्रिकेट टीम ने 280 रनों के बड़े अंतर से चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल की है। जिसके बाद अब दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां जीत के साथ ही टीम इंडिया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी। चेन्नई टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने सेंचुरी बनाई है। तो पहली पारी में बुमराह ने 4 विकेट और दूसरी पारी में अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

https://twitter.com/BCCI/status/1837745604203892992

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सिंतबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। 16 सदस्यीय भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केएल राहुल और सरफराज खान को बतौर बल्लेबाज फिर से टीम शामिल किया गया है। कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे। जबकि बतौर स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को चुना गया। ऋषभ पंत फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर रहेंगे। वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना गया। फास्ट बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल शामिल हैं। विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी कानपुर टेस्ट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ग्रीनपार्क में होने वाले इंटरनेशनल टेस्ट के लिए लोग काफी उत्साहित हैं।

बांग्लादेश को है जीत का इंतजार

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच टेस्ट मैच के रिकॉर्ड की बात करे, तो कुल खेले गए 14 टेस्ट मैचों में भारत ने कुल 12 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश के हाथ जीत नहीं लगी है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

By Super Admin | September 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1