नोएडा: बाढ़ और बारिश के चलते कुलेसरा गांव में पिछले एक महीने से बिजली (electricity) नहीं आ रही है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में हिंडन नदी के पुल पर पहुंचकर रास्ता रोक दिया। जिससे दादरी सुरजपुर छलेरा मार्ग पर लंबा ट्रैफिक (traffic jam) जाम लग गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सांसद महेश शर्मा (mahesh sharma) से इसकी शिकायत दर्ज करवाने नोएडा के कैलाश अस्पताल (kailash hospital) पहुंच गये। अस्पताल के सामने लोगों की भीड़ की सूचना मिली तो सांसद प्रतिनिधि संजय बाली मौके पर पहुंच गये। जहां पर लोगों ने उनके सामने अपनी बात रखी।
गांव में एक महीने से गायब है बिजली
कैलाश अस्पताल (kailash hospital) के घेराव की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। लोगों का कहना है कि गांव में पिछले एक महीने से बिजली नहीं आ रही है। गांव वालों का कहना है कि ट्रांसफार्मर(transfarmer) फुंके हैं, लाइन टूटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत नोएडा पावर कंपनी (noida power compney) से भी की गई, लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
'नहीं हो रही कहीं सुनवाई'
ग्रामीणों का कहना है कि वो हर जगह पर अपनी शिकायत लेकर जा रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते वो अब इस तरह प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इन दौरान ग्रामीणों ने नेताओं पर भी आरोप लगाए कि नेता केवल चुनाव के वक्त ही उनसे हाल चाल पूछने आते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024