दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, पंजाबियों के लिए कही ये बात

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने वीकेंड पर टोरंटो में कॉन्सर्ट किया। जहां वो पहले पंजाबी आर्टिस्ट बने, जिसका शो रॉजर्स सेंटर में सोल्ड आउट था। दिलजीत एक बेहद पॉपुलर ग्लोबल आर्टिस्ट बनते जा रहे हैं। हाल में दिलजीत ने जिम्मी फैलन के 'द टुनाईट शो' पर परफॉर्म किया था। दिलजीत के टोरंटो कॉन्सर्ट में कनाडा की पीएम जस्टिन ट्रूडो भी सरप्राइज विजिट के लिए पहुंचे।

कनाडा के PM को देख दिलजीत बोले 'पंजाबी आ गए’

कनाडा में परफॉर्म कर रहे दिलजीत के शो पर खुद वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जा पहुंचे। दिलजीत के कॉन्सर्ट में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे ट्रूडो ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई और स्टेज पर मजेदार मोमेंट्स भी शेयर किए। येलो कलर की शर्ट और रेड पगड़ी पहने दिलजीत, ट्रूडो से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/JustinTrudeau/status/1812570857299931577

ट्रूडो ने तस्वीर के साथ लिखा, 'दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारी सुपर पावर है।'

https://twitter.com/diljitdosanjh/status/1812567874298417532

दिलजीत ने पीएम ट्रूडो की विजिट का वीडियो शेयर किया। वीडियो में पीएम ट्रूडो दिलजीत के पूरे ग्रुप से मिलते उनका डांस और परफॉरमेंस देखते नजर आ रहे हैं। वो दिलजीत की टीम को चियर भी कर रहे हैं और सबके साथ 'पंजाबी आ गए ओये' बोलते हुए पोज भी दे रहे हैं। दिलजीत ने ट्रूडो के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विविधता कनाडा की शक्ति है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे। हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं।'

By Super Admin | July 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1