अब मरीजों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं, ग्रेटर नोएडा का ये अस्पताल बनेगा स्मार्ट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल की अब तस्वीर बदलने वाली है। यहां जल्द ही मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटलों की सुविधा दी जाएगी। कहा जा रहा है कि पैथोलॉजी लैब में जांच करवाने वाले मरीजों को अब उनके ही मोबाइल पर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के बाद लोगों की अस्पताल में भीड़ कम होगी, जिससे लोगों को इलाज कराने में भी सहुलियत मिलेगी।

मोबाइल में मिलेगी रिपोर्ट

इस दौरान जिम्स अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि हर दिन यहां लगभग 2000 से भी ज्यादा लोग अपनी जांच कराने आते हैं। फिर अपनी रिपोर्ट का इंतजार करते हैं, जिस कारण अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ जमा हो जाती है। इस कारण लंब-लंबी लाइन तो लगती ही है,जिन मरीजों का इलाज चल रहा होता है, उन्हें काफी परेशानी होती है।

मरीजों को मिलेगी सहुलियत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने आगे कहा कि इसी समस्या को देखते हुए इसका समाधान निकाला गया है। इसके तहत अब जब भी कोई जिम्स अस्पताल में अपनी जांच कराने आएगा तो हाथ में रिपोर्ट देने के बजाए उसके मोबाइल पर ही रिपोर्ट दे दी जाएगी। इसके चलते लोगों को लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही अन्य लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने में कम से कम दो दिन का वक्त लग जाएगा।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1