पति-पत्नी और वो के मामले तो आपने भी खूब सुने होंगे ऐसे मामलों का अंत तो सिर्फ समझौता ही होता है लेकिन ऐसे मामले सामने आने पर लोगों के लिए चर्चा का विषय जरूर बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला झांसी में सामने आया है, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर की पत्नी ने अपने पति की जूनियर इंजीनियर प्रेमिका के घर पहुंच कर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और खूब बवाल काटा।
3 साल से चल रहा था दोनों के बीच अफेयर
दरअसल सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर षष्टेश्वर नाथ की शादी फिरोजाबाद के सरजीवन नगर की रहने वाली रचना सिंह से साल 2018 में हुई थी। शादी के बाद शुरुआत में तो सब ठीक-ठाक चलता रहा, मगर असिस्टेंट इंजीनियर पति षष्टेश्वर नाथ के झांसी में पोस्टिंग के दौरान विभाग की एक महिला कर्मचारी से प्रेम संबंध बन गए। 1 साल पहले इंजीनियर के अफेयर का पत्नी को चला। जिस पर उसने विरोध किया, लेकिन पति सुधरने के बजाय उसे प्रताड़ित करने लगा। असिस्टेंट इंजीनियर का झांसी से सिद्धार्थनगर ट्रांसफर हो गया था, लेकिन फिर उसका झांसी में महिला कर्मचारी से मिलने आना जारी है। असिस्टेंट इंजीनियर की पत्नी बीते दिन अपने बेटे और भाई को लेकर झांसी स्थित उसके घर पहुंची, तो पति और उसकी प्रेमिका ने अभद्रता की। असिस्टेंट इंजीनियर षष्टेश्वर नाथ शादीशुदा है, जबकि JE की अभी तक शादी नहीं हुई है। असिस्टेंट इंजीनियर की पत्नी के अनुसार दोनों के बीच 3 साल से चल अफेयर चल रहा है।
पति विरोध करने पर करता है मारपीट- रचना
रचना सिंह ने बताया ’कि मेरा एक बच्चा है। पति पिछले 2 साल मुझे किसी ना किसी बहाने मायके भेज देते हैं। जब भी विरोध करती हूं तो पति मारपीट पर उतारू हो जाता है। इसीलिए मैंने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक रचना और उसके पति के बीच का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। रचना सिंह ने महिला आयोग से भी की शिकायत की है।
पत्नी ने पति पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया
वहीं झांसी पुलिस को दी गई शिकायत में इंजीनियर की पत्नी ने बिना तलाक दिए पति पर प्रेमिका के साथ रहने का आरोप लगाया है। पत्नी ने पति षष्टेश्वर नाथ पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में महिला थाना प्रभारी किरन रावत ने बताया ’कि रचना की तहरीर पर पति षष्टेश्वर नाथ और उसकी प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।’
Jhansi: उत्तर प्रदेश वासियों को जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक नया तोहफा देंगे. अब नोएडा की तर्ज में जल्द ही झांसी का विकास किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. जी हां झांसी सदर तहसील के 33 गांवों की 14,225 हेक्टेअर जमीन चिह्नित की गई है. अगर पिछले डेढ़ महीने की बात करें तो 250 हेक्टेयर जमीन ली जा चुकी है. इसके लिए फिलहाल 9 गांवों की जमीनों के बैनामे जारी हैं. जिसके बाद 24 अन्य गांवों में बैनामों की शुरुआत होना बाकी है.
इन गांवों की जमीनों का बैनामा
इस दौरान सब-रजिस्ट्रार सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हुए बैनामों से निबंधन विभाग को 34 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है. बैनामे तेजी से जारी हैं. जल्द अन्य चिह्नित गांवों की जमीनों के भी बैनामे शुरू कर दिए जाएंगे. झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए एक ओर जहां ग्रामीणों से उनकी जमीनों के बैनामे कराए जा रहे हैं, वहीं, गांवों की सरकारी जमीनों को भी तेजी से बीडा के नाम दर्ज किया जा रहा है. इसकी शुरुआत गांव सारमऊ से हुई और अब अंबावाय, ढिकौली, किल्चवारा खुर्द, रमपुरा, गुढ़ा, राजापुर, गेवरा और ग्राम बैदोरा से की जाएगी.
तैयारियां हुई शुरू
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि बीडा के लिए निर्बाध रूप से बैनामों की प्रक्रिया जारी है. अब तक नौ गांवों की जमीनें ली जाने लगी हैं. अब बहुत जल्द ही बीडा के लिए चिह्नित अन्य गांवों की जमीनों के भी बैनामे शुरू कर दिए जाएंगे, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा एक और मामला उत्तर प्रदेश में सामने आया है। झांसी में लेखपाल बनते ही पत्नी ने कारपेंटर पति को छोड़ दिया। जबकि दोनों ने पांच साल पहले लव मैरिज की थी। झांसी कलेक्ट्रेट में बुधवार को नव नियुक्त लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे थे। इसी दौरान कारपेंटर नीरज विश्वकर्मा लेखपाल बनी अपनी पत्नी रिचा सोनी विश्वकर्मा को ढूंढते हुए पहुंच गया। नीरज को देखकर उसकी पत्नी रिचा ने उसे नजरंदाज कर दिया और प्रमाणपत्र लेकर वहां से चली गई। जबकि पत्नी को ढूंढते-ढूढते पहुंचे पति रो-रो कर गुहार लगा रहा है कि वह अपने घर वापस लौट आए।
रिजल्ट आते ही घर छोड़कर चली गई पत्नी
नीरज ने बताया की रिचा से वो प्रेम करता था। नीरज ने बताया कि 2022 में दोनों ने ओरछा मंदिर में शादी भी की थी। इसके बाद उन्होंने सखी के हनुमान मंदिर में एक बार फिर से शादी की। बाद में दोनों को परिवार वालों ने उन्हें अपना लिया था और साथ रहने लगे। नीरज ने बताया कि उसने अपनी सारी कमाई अपनी पत्नी की पढ़ाई में लगा दिया। मजदूरी कर रोहित अपनी पत्नी रिचा की कोचिंग फीस जमा करता था। लेखपाल का रिजल्ट आते ही जनवरी 2024 में पत्नी उसका साथ छोड़ कर घर से चली गई। अब वह प्रेम विवाह भी स्वीकार नहीं कर रही है। नीरज ने बताया कि रिचा ने उसे धोखा देकर उससे किनारा कर लिया है।
जिद करके भरवाया था फॉर्म
उसने पत्नी का लेखपाल का फॉर्म जिद करके भरवाया था। वह चाहता था कि जब उसकी पत्नी लेखपाल की नियुक्ति पत्र ले तो वह साथ रहे। नीरज का कहना है कि वह कारपेंटर है, इसलिए लेखपाल बनी पत्नी उससे दूरी बना ली है। नीरज का कहना है कि वह केवल अपनी पत्नी को घर साथ लेकर जाने के लिए आया है, लेकिन वह साथ नही गई. उसने जिलाधिकारी से भी अपनी आपबीती सुनाई। लेकिन उन्होंने परिवारिक मामला बताते हुए आपसी बातचीत से मसले को निपटाने की बात कही।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022