दादरी-नोएडा रोड पर गड्ढे ही गड्ढे, हादसे के साथ कई राज्यों के लोगों आवागमन में हो रही परेशानी


Greater Noia: ग्रेटर नोएडा की खराब सड़कों की दुरुस्त कराने की मांग को लेकर जन आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि हाईटेक शहर और उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार नोएडा का दादरी नोएडा रोड, (डी एस सी रोड) के सुरजपुर से दादरी बाईपास ( जीटी रोड) तक के भाग को सरकार की योजना के अनुसार गढ्ढा मुक्त किया जाये। इसके साथ ही डिवाइडर का भी निर्माण कराया जाए।


अधिकारियों की लापरहावी से हो रहे हादसे


ज्ञापन के माध्यम से ओमवीर सिंह आर्य ने बताया कि है कि प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण सरकार की गढ्ढे मुक्त योजना को पलीता लगाया जा रहा है. इन रोड पर भयानक गड्डे के कारण और डिवाइडर के बगेर भयानक घटनाओं से जीवन, समय और धन की बर्बादी हो रही है, जिसे बचाइये। इस रोड की दयनीय स्थिति अस्तित्व को खतरे में डालने वाला गहरी चिंता का कारण बन चुकी है। इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, सेंकड़ों घटनाएं घट चुकी है। पांच-सात मिनट का सफर 40-45 मिनट में पुरा होता है। इस महत्वपूर्ण रोड के बिगड़ने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और दादरी उनके परिवारों को संचार की अत्यधिक कमी का सामना करना पड़ रहा है। लापरवाह अधिकारी तुरंत कार्यवाही करे।

टूटी सड़क से व्यापार हो रहा प्रभावित

ज्ञापन में आगे लिखा है कि दादरी नोएडा टूटी हुई रोड न केवल देशव्यापी मुद्दा है, बल्कि उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड, हरियाणा, और दिल्ली के साथ संबंधित है। इसका बिगड़ना स्थानीय उद्योगों, व्यवसायों, और लोगों के लिए बड़ी चुनौती है। यह रोड दिल्ली-एनसीआर के साथ जुड़ता है और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों के लिए एक मुख्य रास्ता है। इसका बिगड़ना स्थानीय व्यवसायों, उद्योगों, और लोगों को भी अत्यधिक प्रभावित कर रहा है।

इन लोगों ने मिलकर सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने में रामशरण नागर एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन जी बी नगर, संगठन संरक्षक कृष्ण भाटी एडवोकेट, डाक्टर देव भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव, अरूण चन्देला एडवोकेट पूर्व सचिव, सुनील राव भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव,भंवर सिंह भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव, गजराज नागर एडवोकेट पूर्व सचिव, कर्मवीर यादव एडवोकेट, गजेन्द्र खारी एडवोकेट, अजय चौधरी एडवोकेट, मांगेराम भाटी एडवोकेट, सुनील नागर एडवोकेट, राजकुमार गौतम एडवोकेट, सतपाल एडवोकेट,अंकुर भाटी एडवोकेट, मनोज नागर एडवोकेट,सागर खारी आर्य, सोमेस एडवोकेट,दिनेश नागर एडवोकेट, दिनेश भाटी एडवोकेट, सोभाराम चन्दीला एडवोकेट, बलराज भाटी एडवोकेट संगठन महासचिव,अजीत नागर एडवोकेट संगठन उपाध्यक्ष, रोहतास नागर एडवोकेट, राजकुमार नागर एडवोकेट,मनजीत भाटी एडवोकेट,अनिल विकल एडवोकेट, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट,जिया सिंह एडवोकेट,दिनेश सिंह , उमेश शर्मा, वीर सिंह,कुसुम एडवोकेट, सुरेन्द्र नागर एडवोकेट एवं बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठतम सैकड़ो अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

By Super Admin | March 14, 2024 | 0 Comments

16 साल पुरानी सड़क निर्माण की मांग फिर हुई बुलंद, जन आंदोलन संगठन ने सांसद महेश शर्मा को सौंपा ज्ञापन

Greater Noida: क्षेत्रीय विकास के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जन आंदोलन सामाजिक संगठन ने मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रेटर नोएडा वेस्ट 130 मीटर रोड से होते हुए बादलपुर, दुजाना, महावड़ और कल्दा गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने की गुहार लगाई गई है।


हाईवे तक सड़क बनाने की मांग
दादरी और आसपास के गांवों के निवासियों ने पिछले 16 वर्षों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे तक सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की है। सामाजिक संगठन, किसान संगठन और जन आंदोलन संगठन ने इस मांग को अनेकों बार विभिन्न मंचों पर उठाया है, लेकिन आज तक यह मुद्दा अधूरा ही रहा है। जन आंदोलन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने कहा, यह सड़क मार्ग न केवल हमारे गांवों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र का विकास भी होगा। हम पिछले 16 सालों से इस मांग को उठा रहे हैं, और अब समय आ गया है कि इसे पूरा किया जाए।

सड़क बनने से होगा चहुंमुखी विकास
किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज नागर ने बताया कि ज्ञापन में बताया गया कि सरकार ने 130 मीटर रोड से "गांव अच्छेता" तक 60 मीटर सड़क निर्माण की अधिसूचना जारी की है, लेकिन यह अधूरी है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि यह सड़क मार्ग गांव कल्दा तक विस्तार किया जाए, जो ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे से जोड़ता है। काल्दा गांव में पहले से ही भूमि अधिग्रहण हो चुका है, जिससे इस मार्ग का निर्माण संभावित है। प्रधान सुशील नागर ने कहा कि अगर यह मार्ग बन जाता है, तो यह दादरी क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

सांसद ने क्षेत्रवासियों का दिया भरोसा
ज्ञापन लेने के बाद डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि वे इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा, "यह मार्ग हमारे क्षेत्र के लिए चहुंमुखी विकास साबित होगा। अगर यह मार्ग बनता है तो मेरा सांसद क्षेत्र एक नई चमक प्राप्त करेगा और दादरी का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा। मैं इस सड़क के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।" इस मांग को सरकार और अथोरिटी के समक्ष मजबूती से रखेंगे और इस परियोजना को प्राथमिकता देंगे।

अपने अधिकारों के लिए लड़ने को तैयार
भाजपा जिला अध्यक्ष (युवा) राज नागर ने कहा कि, हम इस सड़क के निर्माण के बिना क्षेत्र के विकास की कल्पना नहीं कर सकते। यह सड़क न केवल हमारे गांवों को जोड़ने का साधन है, बल्कि यह हमारे बच्चों के भविष्य और हमारी आजीविका के लिए भी आवश्यक है। सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने कहा कि क्षेत्र के लोग अपने अधिकारों और विकास के लिए संगठित होकर लड़ने के लिए तैयार हैं। अब देखना यह है कि सरकार और सांसद महेश शर्मा इस मांग को कितनी जल्दी और प्रभावी ढंग से पूरा कर पाते हैं।

सामाजिक और राजनीतिक संगठनों विकास कार्य को अनिवार्य बताया
ज्ञापन सौंपने के दौरान, जन आंदोलन संगठन के साथ-साथ क्षेत्र के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में इस मांग का समर्थन किया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए अनिवार्य बताया। ज्ञापन सौंपने में ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन, वरिष्ठ समाजसेवी और किसान नेता मास्टर मनोज नागर, सुशील प्रधान किसान नेता, विनोद अधाना, मा.विनोद नागर चैयरमैन आफिसर्स इण्टर नैशनल विधालय, अशोक भाटी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन,राज नागर युवा जिला अध्यक्ष, आलोक नागर संस्थापक सदस्य करप्शन फ्री इंडिया, रमेश बंसल, अजय भाटी, परमेंद्र चैची एडवोकेट, संजीव चैची एडवोकेट, सोमेश ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान युवा सेवा संगठन, यशपाल नागर, रवि बीडीसी राजेंद्र मौजूद रहे।

By Super Admin | June 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1