Now Noida की खबर का बड़ा असरः रॉन्ग साइड कार चलाने वाले भाजपा नेता का कटा 17500 का चालान

Greater Noida: बीजेपी का झंडा लगाकर जीटी रोड पर रॉन्ग साइड चलने वाले नेता पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 'नाऊ नोएडा' में खबर प्रकाशित होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने चालान काटते हुए कार को जब्त कर लिया है।

गौरतलब है कि बुधवार को जीटी रोड पर रॉग साइड से जाने वाली कार में बीजेपी का झंडा लगा था। सामने से गलत दिशा से आ रही कार की वजह से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। जाम को खत्म करवाने में ट्रैफिक पुलिस को घंटों लग गये। इस दौरान जाम में फंसे लोग परेशान नजर आए। लेकिन सत्ता के नशे में चूर कार सवार को इसका कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई दिया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 'नाऊ नोएडा' में खबर प्रकाशित होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 17500 का चालान काटा है। इसके साथ ही कार भी जब्त कर लिया है।

By Super Admin | November 24, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1