धनतेरस पर नोएडा में जाम, इन इलाकों में जा रहे हैं... तो जरूर देख लें

Noida: धनतेरस पर नोएडा के कई इलाकों में जाम लग गया है। कई इलाकों में ट्रैफिक ठप हो गया है। रेंग-रेंग कर गाड़ियां चल रही हैं। फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 जाने वाले रोड पर भीषण जाम लगा है। यहां करीब दो किलोमीटर का लंबा जाम लगा है।

नोएडा में भीषण जाम

नोएडा के कई इलाकों में जाम लगा है। सेक्टर-16 से सेक्टर-12-22 आने वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा है। इसके अलावा सेक्टर-27 से अट्टा जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लगा है। सेक्टर-18 से रजनीगंधा की तरफ जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-15 तक जाम लगा है।

By Super Admin | November 10, 2023 | 0 Comments

एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य के कारण अभी डेढ़ महीने तक वाहन चालकों को जाम में जूझना पड़ेगा

Noida: एलिवेटेड रोड पर हो रहे मरम्मत कार्य के कारण करीब डेढ़ महीनों तक लाखों वाहन चालकों को तक जाम का संकट का सामना करना पड़ेगा। नोएडा प्राधिकरण एलिवेटेड रोड पर कई चरणों में मरम्मत करेगा। इसलिए ट्रैफिक पुलिस इस रोड से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब पांच लाख वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दे रही है।

कैरिज्वे का मरम्मत जारी


बता दें कि कालिंदी कुंज, डीएनडी, ग्रेटर नोएडा से नोएडा एक्सप्रेसवे और फिल्म सिटी से होकर गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और सेक्टर-62 की ओर जाने के लिए करीब साढ़े पांच किमी नोएडा एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया गया था। जिस पर सेक्टर-18 से 60 की ओर जाने वाले कैरिज्वे का मरम्मत किया जा रहा है। सेक्टर-18 से 60 के बीच निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दूसरी तरफ सेक्टर-60 से 18 के बीच रोड को बंद कर मरम्मत कार्य शुरू होगा।

रूट डायवर्ट के कारण इन जगहों पर लग रहा घंटों जाम


मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और नोएडा से ग्रेनो वेस्ट व गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को एलिवेटेड रोड के नीचे वाली रोड पर डायवर्ट किया गया है। इसलिए इस रोड व्यस्त समय में जाम जैसी स्थिति रोज बन रही हैं। वहीं, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और फिल्म सिटी से एलिवेटेड होकर सफर करने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-18 से पर्थला गोलचक्कर तक जाम में फंसना पड़ रहा है। इसके अलावा सेक्टर-37, होशियारपुर, शशि चौक, एनटीपीसी, स्टेडियम चौराहा, डीएम चौराहा, सेक्टर-12-22, खोड़ा तिराहा आदि स्थानों पर व्यस्त समय में करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
नोएडा डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बात कर जल्द मरम्मत का काम पूरा करने के लिए कहा गया है। प्राधिकरण से भी आश्वासन मिला है।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

क्यों लगता है नोएडा वेस्ट में भीषण जाम, जिसके चलते होते हैं लोग परेशान, सामने आई ये असल वजह ?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेंट्रल नोएडा से नजदीकी के कारण इस इलाके को नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है लेकिन यहां पर समस्याएं इतनी ज्यादा हैं कि यहां रहने वाले लोग इसे नोएडा-एक-टेंशन कहने लगे हैं. बिल्डरों और अथॉरिटी के धोखे की कहानी तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. ऊपर से ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर आए दिन होने वाला ट्रैफिक जाम स्थायी समस्या बन कर रह गया है. पुलिस ने गोलचक्करों को बंद करके ट्रैफिक जाम पर अंकुश लगाने की कोशिश की थी. मगर यह कोशिश भी नाकाम साबित हुई. इसके अलावा यहां की सड़कों का हाल तो सबसे ज्यादा बेहाल है. यहां की सड़कों पर जहां-तहां गड्ढे ऐसे हो रखे हैं जैसे मानो कभी सड़क बनी ही नहीं थी.

जगह-जगह ढेरों गड्ढे हादसों को दे रहे दावत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सबसे व्यस्त और फेमस चौक है चार-मूर्ति चौक. चार-मूर्ति गोल चक्कर पर ट्रैफिक का भी भारी दबाव रहता है. अक्सर सुबह और शाम के समय यहां पर जाम की स्थिति देखने को मिल ही जाती है. गोलचक्कर को आधा बंद किया गया है लेकिन इसके बावजूद यहां पर लोगों को भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. इसका एक कारण तो यहां सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे हैं. वहीं जब आप नोएडा से सूरजपुर की ओर जाते हैं तो गौर सिटी सेंटर के सामने गोल चक्कर पर बहुत से छोटे-बड़े गड्ढे हैं. जो गाड़ियों की रफ्तार को धीमा कर देते हैं. आने वाले समय में ये गड्ढे एक्सीडेंट का कारण भी बन सकते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ चार-मूर्ति गोलचक्कर पर ही गड्ढे हैं, बल्कि जब आप पर्थला सिग्नेचर ब्रिज से चार-मूर्ति की ओर जाते हैं तो रास्ते में ढेरों गड्ढे हैं जो हादसों को दावत दे रहे हैं.

प्रशासन की नहीं टूट रही कुंभकर्णी नींद
चार-मूर्ति गोलचक्कर बंद किया गया है. जिसकी वजह से गाड़ियों को हिंडन ब्रिज पार करके नोएडा की ओर आकर यू-टर्न लेना पड़ता है. बाइक सवारों ने हिंडन ब्रिज से पहले डिवाइडर की कंटीली तार को हटाकर यहां पर अवैध कट बना लिया है. जिसके कारण यहां ट्रैफिक न सिर्फ स्लो होता है,बल्कि एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है. वहीं ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते पर भी गड्ढों का राज है. चिंताजनक बात तो ये है कि प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा है. स्थानीय लोग बार-बार शिकायत करते हैं, लेकिन प्रशासन की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है.

By Super Admin | September 20, 2024 | 0 Comments

घर से निकलने से पहले हो जाएं सावधान, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगने वाला है भीषण जाम, ये रूट रहेंगे बंद, पढ़ें एक क्लिक में

ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने वाला है. ये ट्रेड शो अगले चार दिन तक चलेगा. जिसका साफ मतलब है कि लोगों को सड़कों पर जाम से जूझना पड़ेगा. ये स्थिति 29 सितंबर तक देखने को मिल सकती है क्योंकि इस दौरान कई रूट्स का डायवर्जन किया जाएगा. आपको बता दें कि ट्रेड शो का उद्घाटन करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं. ऐसे में कई वीआईपी गाड़ियों के साथ-साथ लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 6 दिन तक ट्रैफिक एडवाजरी जारी कर दी है.

जाम से बचने के लिए लें रूट डायवर्जन की मदद
इस आयोजन के समय 24 से 29 सितंबर तक यातायात में हुए बदलावों को ध्यान में रख कर आप जाम से बच सकते हैं. जाम से बचने के लिए आप रूट डायवर्जन की मदद ले सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण है, जिसे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जा रहा है. इवेंट के दौरान सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आसपास की सड़कों पर मालवाहक वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा. इन मार्गों पर केवल दूध, फल, सब्जी और चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाली जरूरी मालवाहक गाड़ियों को ही चलने की अनुमति होगी. इसके अलावा गैर-जरूरी वाहनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों पर "नो-एंट्री" के बोर्ड लगा दिए जाएंगे.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल
चिल्ला बॉर्डर लाइट पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. जिसके लिए लोगों को एनएच-9, एनएच-24, एनएच-91, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा डीएनडी टोल प्लाजा पर भी ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. इसके लिए लोग एनएच-91, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं. कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने के लिए आपको ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-91 की ओर से जाना होगा. जेवर टोल की अगर बात करें तो दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को टोल से पहले यू टर्न लेना होगा और फिर उस रूट को अलीगढ़ की ओर मोड़ दिया जाएगा. होंडा सीएल चौक पर ट्रैफिक को सिरसा राउंडअबाउट से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहीं सूरजपुर घंटा चौक और परी चौक पर तिलपता और सिरसा गोल चक्कर होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर इस रूट को मोड़ा जाएगा.

लोकल ट्रैफिक भी रहेगा डायवर्ट
इस दौरान ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा. होंडा CL चौक से आने वाले वाहन जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली जा रहे हैं तो आपको सिरसा राउंड अबाउट के माध्यम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. इसी तरह, सूरजपुर घंटा चौक और परी चौक से आने वाले यात्रियों को डायवर्जन का सामना करना होगा. आपको भी तिलपता और सिरसा राउंडअबाउट के माध्यम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर जाना पड़ेगा.

By Super Admin | September 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1