केएल राहुल के वीडियो शेयर करने पर भड़का BCCI, बोला- फिट नहीं तो क्यों शेयर किया वीडियो

क्रिकेटर केएल राहुल ने कुछ दिन पहले वीडियो शेयर करने पर BCCI भड़क गया, बोला फिट नहीं हैं तो बैटिंग का वीडियो क्यों शेयर किया इससे गलत सिग्नल मिलता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने खिलाड़ी केएल राहुल के तीसरे टेस्ट से बाहर होने पर BCCI ने कई सवाल उठाए हैं। बोर्ड के अधिकारीयों ने इस पर कहा है कि केएल राहुल अगर फिट नहीं हैं तो वह सोशल मीडिया में अपनी बैटिंग का वीडियो क्यों पोस्ट कर रहे हैं, इस तरह से वह बोर्ड को गलत सिग्नल दे रहे हैं।

टीम इंडिया के दमदार बैटर राहुल को इंजरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनको आखिरी 3 टेस्ट के स्क्वॉड में शामिल किया गया, लेकिन बीते सोमवार को BCCI ने बताया कि राहुल फिट नहीं हैं और वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।

राहुल के इलाज में मेडिकल टीम की गलती

BCCI ऑफिशियल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अगर BCCI मेडिकल टीम को पता था कि राहुल की चोट गंभीर है तो उन्होंने राहुल को स्क्वॉड में शामिल करने की छूट दी ही क्यों? और खिलाड़ी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बैटिंग की वीडियो पोस्ट कर गलत सिग्नल क्यों भेज रहे हैं?'

बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बैटिंग का वीडियो शेयर किया था। इस पर BCCI अधिकारी का कहना है कि राहुल के वीडियो शेयर करने से लगता है कि वह खेलने के लिए फिट हैं।

राहुल की सेहत में है काफी सुधार

बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था। राहुल के साथ दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले रवींद्र जडेजा को भी स्क्वॉड में जगह मिल गई है। लेकिन BCCI ने कहा है कि दोनों की फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद ही उनको मैच में खेलने दिया जाएगा।

अब सोमवार को BCCI ने बताया कि राहुल को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया हैं। वह काफी जल्दी रिकवर हो जाएंगे और अभी वह 90%फिट हो चुके हैं और बेंगलुरु में रहकर NCA की निगरानी में रिकवरी करेंगे।

डेब्यू कर सकते हैं सरफराज

बता दें कि केएल राहुल के बाहर होने के बाद अब ये क्लीयर हो गया है कि तीसरे टेस्ट में सरफराज खान या देवदत्त पड्डिकल डेब्यू करने वाले हैं। तो वहीं दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार नंबर-4पर उतरेंगे और श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद नंबर-5 में सरफराज या पड्डिकल में से किसी एक को मौका दिया जाएगा।

By Super Admin | February 13, 2024 | 0 Comments

'अंग्रेजों' को पटखने की पूरी तैयारी, रोहित ने चला टेस्ट मैच को लेकर 'ब्रह्मास्त्र', दो खिलाड़ियों का डेब्यू पक्का

एक बार फिर एक खुमार पूरे देश के सिर चढ़ कर बोलने वाला है. आप तो समझ ही गए होंगे हम किस खुमार की बात कर रहे हैं. जी हां, हम अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट की ही बात कर रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जायेगा. जो कि भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले शुरुआती 2 मुकाबलों तक यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम काफी बदली हुई नजर आ रही है. दरअसल, दिग्गज प्लेयर विराट कोहली ने निजी कारणों से ब्रेक ले लिया है. जबकि केएल राहुल चोट के कारण तीसरा मैच नहीं खेलेंगे साथ ही श्रेयस अय्यर और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से ही बाहर हैं.

तीसरे टेस्ट में 2 नये खिलाडियों का डेब्यू तय


जहां तीसरे टेस्ट में तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना लगभग तय है. तो वहीं सूत्रों की मानें तो जसप्रीत अब तक राजकोट भी नहीं पहुंचे हैं. जबकि चोट के बाद ठीक होकर लौटे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खेलने पर भी संशय बरकरार है. इस तरह अब फैन्स को राजकोट टेस्ट में भारत की एक नई और अलग ही युवा पीढ़ी की टेस्ट टीम खेलती नजर आएगी. इस टेस्ट में सरफराज खान का डेब्यू करना तय माना जा रहा है. जबकि बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका दिये जाने की संभावना है. यदि ऐसा होता है तो यह उनका डेब्यू मैच रहेगा.

4 खिलाड़ियों को छोड़कर नए पीढ़ी के खिलाड़ी

राजकोट टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, जडेजा, कुलदीप और अश्विन के अलावा सभी नए पीढ़ी के प्लेयर खेलते नजर आएंगे. साथ ही चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को तो सीरीज के लिए चुना ही नहीं गया था. ऐसे में BCCI का प्लान साफ है कि वो टेस्ट में भी एक नई पीढ़ी की टीम तैयार करना चाह रहे हैं. जिनमें युवा पीढ़ी के खिलाडियों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, अक्षर पटेल मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार शामिल हैं और ध्रुव जुरेल/ केएस भरत (विकेटकीपर)के रूप में शामिल हो सकते हैं.

By Super Admin | February 14, 2024 | 0 Comments

सरफराज खान ने ठोका पचासा तो 'बेगम' ने कर दी ऐसी हरकत, देखकर सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

हरिवंश राय बच्चन जी की एक कविता की कुछ पंक्तियां यहां सटीक बैठती है कि "मन का हो तो अच्छा और मन का ना हो तो और भी अच्छा क्योंकि उसमें ईश्वर की मर्जी छुपी होती है।" दरअसल आज हम इन पंक्तियों को इसलिये याद कर रहे हैं क्योंकि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. सरफराज खान को डेब्यू कैप अनिल कुंबले ने दी तो वहीं ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप दिनेश कार्तिक ने दी. वहीं टीम इंडिया की ओर से जब सरफराज खान खेलने के लिए पिच पर उतरे तो देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई क्योंकि उन्होंने ऐसी धुआंधार बैटिंग की जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया कोई कह ही नहीं सकता था कि ये सरफराज का पहला टेस्ट मैच है. सरफराज खान ने 48 गेंदों में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली.

सरफराज के अर्द्धशतक से पिता और पत्नी बेहद खुश

सरफराज खान के अर्द्धशतक पूरा करते ही पत्नी रोमाना जहूर अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं और सरफराज को फ्लाइंग किस दे दी. सरफराज के पिता ने भी उनके अर्द्धशतक पूरा होने पर खुशी जाहिर की और खड़े होकर ताली बजाई. सरफराज खान के अर्द्धशतक से कप्तान रोहित शर्मा भी काफी खुश नजर आए. सरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार फिफ्टी जड़कर सभी को अपना फैन बना लिया.

61 रन के स्कोर पर लगा झटका, पहुंचे पवेलियन

सरफराज ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाने के बाद मुंबई का 25 वर्षीय खिलाड़ी थोड़ा भावुक नजर आया. साथ ही सरफराज और उनके परिवार की आंखों में भी खुशी के आंसू दिखे. अर्द्धशतक जड़ने के बाद सरफराज अपनी लय में आ चुके थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि खुशियां अचानक गम में बदल गई। 61 रन के स्कोर पर वह गफलत के शिकार हुए और जडेजा के साथ सिंगल चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए. सरफराज जिस खूंखार अंदाज से बैटिंग कर रहे थे उससे लग रहा था कि शायद दिन का खेल खत्म होने तक वे अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सरफराज हताश होकर पवेलियन वापस लौट गए. एक झटके में सारी उम्मीदें धराशायी हो गई.कप्तान ने भी गुस्से में अपना कैप नीचे पटक कर रोष दिखाया तो सरफराज ड्रेसिंग रूम के एक कोने में सिर पर हाथ रख उदास बैठे दिखे.

By Super Admin | February 15, 2024 | 0 Comments

CSK ने IPL से एक दिन पहले किया बदलाव, गायकवाड़ को सौंपी टीम की कमान

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आज हर क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं आपका इंतजार बस खत्म ही होने वाला है क्योंकि इस सीजन का आगाज 22 मार्च को होने वाला है। मगर उससे ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2020 सीजन में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने आईपीएल में अब तक 52 मैच खेले हैं। 27 साल के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे। इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना को भी कप्तानी करने का मौका मिल चुका है। वहीं धोनी ने 212 मैचों में चेन्नई टीम की कप्तानी की है, जबकि जडेजा ने 8 और रैना ने 5 मैचों में कप्तानी की थी।

माही ने पहले ही फैंस को दे दिए थे संकेत
इस बदलाव के संकेत महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके दे दिए थे, कि वो अब IPL 2024 में नए रोल में सामने आ सकते हैं। जबकि धोनी की इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स की धड़कनें बढ़ गई थीं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'नए सीजन और नई 'भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!' अपनी इस पोस्ट में माही ने खुलासा नहीं किया था कि उनका नया रोल क्या होने वाला है, लेकिन अब उस पोस्ट की सारी बातें क्ल‍ियर हो गई हैं।

माही की कप्तानी में 5 बार खिताब जीता था CSK
15 अगस्त 2020 को 42 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया, मगर वो आईपीएल में खेलते रहे और उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब भी जिताया है। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला यानी 2023 सीजन भी अपने नाम किया था। तब उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था।

2022 में जडेजा को कप्तान बनाना पड़ा था भारी
चेन्नई सुपर किंग्स का इस तरह आईपीएल से एक दिन पहले अपना कप्तान बदल देने की घोषणा करना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी 2022 के आईपीएल सीजन में भी चेन्नई टीम ने एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया था। तब रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को जडेजा को कप्तान बनाने का कदम बैकफायर कर गया। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम का प्रदर्शन खराब रहा था और खुद जडेजा का प्रदर्शन भी बेकार हुआ था। तब जडेजा की जगह धोनी को मिडसीजन में कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी।

By Super Admin | March 21, 2024 | 0 Comments