Noida: सेक्टर 39 थाना पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों में बैठकर मोबाइल टावरों से सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है। इसके साथ इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी का माल और लग्जरी गाड़ी बरामद की है।
2 गाड़ियों सहित चोरी का माल बरामद
सीआरटी टीम व थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल टॉवरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैटरी व अन्य सामान को चोरी करने वाले आसिफ, अन्नान, आदिल, इरफान, कमल मौर्य और फरदीन को सर्विस रोड सेक्टर-105, अन्डरपास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 8 रेडियो रिसिवर यूनिट मोबाइल टॉवर, 1 वायर कटर, 02 प्लास, 02 छोटे व बडे पेंचकस, 01 पाईप रिन्च, 02 टी पाना, 04 चाबी, 01 बिजली टेस्टर, 1 हथौड़ा, 1 पाना, 1 फोर्चूनर गाड़ी, एक स्विफ्ट कार बरामद किया है।
दिन में करते थे रेकी और रात में चोरी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली/एनसीआर में कई स्थानों पर मोबाइल टॉवरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी किये हैं। फॉर्च्यूनर व स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर दिन के समय मोबाइल टॉवर को चिन्हित करते हैं। इसके बाद रात्रि के दौरान गाड़ियो में सवार होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली/एनसीआर,अन्य राज्य में रात्रि व सुबह के समय मोबाइल टॉवरो से रेडियो रिसिवर यूनिट व बैटरी अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेते है। सोनू उर्फ समीर चोरी के सामान को दिल्ली में बेच देता है। पुलिस अब सोनू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024