नोए़डा में आधुनिकतम सार्वजनिक यातायात प्रणाली विषय पर कार्यशाला का आयोजन। कार्यशाला का आयोजन यूपी औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सेक्टर-55 होटल रेडिशन में किया गया। जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अतिरिक्त एनसीआरटीसी एनएमआरसी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। वर्कशॉप में की-नोट एड्रेस नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. द्वारा दिया गया। जिसमें उनके द्वारा नगरीय, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली का महत्व का उल्लेख करते हुए नोएडा में आधुनिक मास ट्रांसपोर्ट विकसित किये जाने का बल दिया गया।
वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी हुई चर्चा
वर्कशॉप में तकनीकी प्रदाता कम्पनियों, वित्तीय संस्थाओं, सर्विस प्रोवाईडर ट्रांसपोर्ट प्लानिंग के विशेषज्ञ, आदि द्वारा भाग लिया गया। वर्कशॉप में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट हेतु मोबिलिटी सुधार सबंधी बिन्दुओं पर अनेक संस्थाओं द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी चर्चा की गयी। साथ ही सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट के लिए ई-व्हीकल की महत्वता पर प्रकाश डाला गया। वर्कशॉप के अंत में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर गाजियाबाद को सम्मिलित करते हुए, इस अर्बन एग्लोमेरेशन हेतु तत्काल आधुनिक सार्वजनिक यातायात प्रणाली विकसित किये जाने पर बल दिया और कहा कि इस प्रकार की प्रणाली विकसित की जाये। जो आधुनिक तकनीक पर आधारित एवं विश्वसनीय हो। ताकि सड़कों पर कारों की संख्या में कमी की जा सके। साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एनसीआर के आस-पास के शहरों गाजियाबाद, आनन्द विहार, फरीदाबाद, दिल्ली, आदि शहर से सुगम यातायात सम्भव हो सके।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024