Mainpuri: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस की वर्दी में दरोगा जी को हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया. जैसे ही घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसएसपी ने इसका संज्ञान लिया और दरोगा श्याम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है. कहा जा रहा है कि भागवत कथा के दौरान दरोगा ने हर्ष फायरिंग की थी.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दरोगा श्याम सिंह मूलरूप से मैनपुरी के किशनी के रहने वाले है, जो कि एसआई पद पर कार्यरत है. इन दिनों उनकी तैनाती औरैया जनपद में है. बीते दिनों वो अपने गांव किशनी के कुसमरा पहुंचे. यहां पर चल रही भागवत कथा के दौरान दरोगा ने वर्दी में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया.
दरोगा पर एफआईआर दर्ज
इस संबंध में मैनपुरी के एसएसपी विनोद कुमार का कहना है कि पुलिस की वर्दी पहने दरोगा का हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामले का संज्ञान लिया गया है. दरोगा के खिलाफ किशनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. साथ ही दरोगा के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024