Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्री लगाने के लिए सुनहरा मौका प्राधिकरण दे रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने 44 औद्योगिक भूखंडों की योजना 30 जनवरी को लॉन्च किया है, ऑनलाइन उपलब्ध हैं। प्राधिकरण को इन प्लॉट के एवज में रिजर्व प्राइस से करीब 500 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। इन औद्योगिक भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के माध्यम से किया जा रहा है। इन 44 भूखंडों के आवंटन और निवेश से 10 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद प्राधिकरण ने जताई है।
इन सेक्टरों में हैं भूखंड
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के मुताबिक, उद्योग विभाग ने 44 भूखंडों की योजना लांच की है। इसके तहत लगभग 50 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। इन 44 भूखंडों में से 8 सेक्टर ईकोटेक वन, सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन में 1, इकोटेक चार में एक, ईकोटेक छह बी में दो, ईकोटेक छह में 23 भूखंड और उद्योग केंद्र एक्सटेंशन वन में 7 और उद्योग विहार एक्सटेंशन में दो भूखंड हैं। ये भूखंड 135 से लेकर 20354 वर्ग मीटर तक के हैं।
निवेश मित्रा पोर्टल पर 19 तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर इस योजना के ब्रोशर उपलब्ध हैं। इन भूखंडों के लिए निवेश मित्रा पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। ब्रोशर डाउनलोड करने और पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर पंजीकरण कराने की सुविधा शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। पंजीकरण शुल्क, ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) और प्रोसेसिंग फीस भी 19 फरवरी तक ही जमा की जा सकेगी।
Greater Noida: प्राधिकरण ने 44 औद्योगिक भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। बुधवार यानि 30 जनवरी से भूखंडों की योजना के लिए ब्रोशर ऑनलाइन उपलब्ध हो गये हैं। इन 44 भूखंडों के आवंटन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्लॉट के एवज में रिजर्व प्राइस से करीब 500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। औद्योगिक भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिए हो रहा है।
कितने का निवेश और कितना रोजगार?
इन औद्योगिक भूखंडों के पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 19 फरवरी रखी गई है। जिसके बाद औद्योगिक भूखंडों पर उद्योग लगाने के लिए आगे की प्रक्रिया बढ़ाई जानी है। भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिए होगा। इनके आवंटन से 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है। जसमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट 10 हजार तक लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
यहां पर भूखंड का होना है आवंटन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर उद्योग विभाग ने 44 भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना के जरिए लगभग 50 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। इन 44 भूखंडों में से 8 भूखंड सेक्टर ईकोटेक वन, इकोटेक चार में एक, ईकोटेक-6 बी में दो, ईकोटेक-6 में 23 भूखंड, उद्योग केंद्र एक्सटेंशन वन में 7 और उद्योग विहार एक्सटेंशन में दो भूखंड हैं। ये भूखंड 135 वर्ग मीटर से लेकर 20354 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं।
ऐसे करें आवेदन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर इनके ब्रोशर उपलब्ध हो गए हैं। इनको डाउनलोड किया जा सकता है। इन भूखंडों के लिए निवेश मित्रा www.niveshmitra.up.nic.in पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से भी इसका लिंक दिया गया है। 30 जनवरी 2024 से ब्रोशर डाउनलोड करने व पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर पंजीकरण कराने की सुविधा शुरू हो गई है।
एक माह में भूखंड का पजेशन
पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। पंजीकरण शुल्क, ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) और प्रोसेसिंग फीस भी 19 फरवरी तक ही जमा की जा सकती है। आवंटन के बाद इन भूखंडों पर एक माह में ही पजेशन मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक निवेश के केंद्र के रूप में उभरा है। उद्यमियों की मांग व जरूरत को देखते हुए स्कीम लांच कर दी गई है। तय समय सीमा में प्लॉट पर पजेशन दे दिए जाएंगे। इससे निवेश के साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
Greater Noida: औद्योगिक प्लॉटों की योजना में आवेदन की तारीख को बढ़ा दी गई है। अब आवेदक 27 फरवरी तक औद्योगिक भूखंडों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी तक पंजीकरण की अंतिम तारीख 19 फरवरी थी। आवंटन के एक महीने में भूखंड़ों के आवंटियों को पजेशन मिल जाएगा। औद्योगिक भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण क्षेत्र में पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश आएगा। जिससे 10 हजार लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट इससे रोजगार मिलने का अनुमान है।
इन औद्योगिक सेक्टर में होना है प्लाट का आवंटन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में पिछले महीना 44 प्लॉटों की योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 50 एकड़ जमीन आवंटियों को आवंटित की जाएगी। कुल मिलाकर 44 औद्योगिक प्लॉट की योजना लाई गई है। जिसमें ईकोटेक वन, एक्सटेंशन वन, सेक्टर ईकोटेक वन, एक्सटेंशन में एक प्लॉट, इकोटेक चार में एक, ईकोटेक छह बी में दो, ईकोटेक 6 में 22 प्लॉट और उद्योग केंद्र एक्सटेंशन वन में सात और उद्योग विहार एक्सटेंशन में दो प्लॉट हैं।
औद्योगिक भूखंडों का क्षेत्रफल
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 135 मीटर से दो हजार 354 मीटर तक प्लॉट हैं। प्लॉट की तारीख निकल जाने से कई ऐसे लोग इससे वंचित रह गये थे, जो उद्योग के लिए भूखंड का इंतजार कर रहे थे। एक बार पंजीकरण की तारीख बढ़ाए जाने से लोगों में भी खुशी का माहौल है। अब 27 फरवरी तक पंजीकरण की तारीख तय की गई है और आवंटन के एक माहीने के भीतर आवंटियों को प्लॉट का पजेशन भी दे दिया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024