T20 World Cup 2024: जानिए साल 2007 से लेकर अब तक IND VS PAK के बीच टी-20 विश्वकप के प्रत्येक मुकाबले की हार-जीत

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच 9 जून यानी कि कल न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम कुल 7 बार टी-20 विश्वकप में टकराई है। तो चलिए इस स्टोरी में हम आपको साल 2007 से लेकर अब तक के प्रत्येक टी-20 मैच के रिजल्ट के बारे में बताते हैं....

साल 2007 में दो बार हुआ आमना-सामना

टी-20 विश्वकर के पहले संस्करण में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम दो बार आमने- सामने आई। पहले मैच में मुकाबला टाई हुआ, जिसके बाद बॉल-आउट से मैच का डिसीजन लिया गया था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद इसी विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमें फिर टकराईं थी और भारत ने एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

साल 2009 और 2010 में नहीं हुआ मुकाबल

साल 2009 और 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं, इसलिए इन दोनों टीमों के बीच टक्कर नहीं हुई।

साल 2012 से 2016 तक

साल 2012 में टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। फिर टी-20 विश्व कप 2014 में भारतीय टीम की पाकिस्तान से भिड़ंत सुपर-10 के मुकाबले में हुई। इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टी-20 विश्व कप 2016 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को पटकनी दी थी। भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान को मिली थी भारत पर पहली जीत

साल 2021 के टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को पहली बार पाकिस्तान से शिकस्त खानी पड़ी थी। इस मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पहली बार पाकिस्तान ने हराया था। सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था।

साल 2022 में ‘विराट’ जीत

साल 2022 के विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच खेलने को मिला था, जोकि मेलबर्न में हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। मेलबर्न में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीता था। इस मैच में विराट कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी।

By Super Admin | June 08, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024, Ind Vs Pak: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बन जाते हैं 'वन मैन आर्मी'

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आज महामुकाबला रात 8 बजे से शुरु होने वाला है। टी-20 विश्व कप में अब तक दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आईं है, जिसमें सिर्फ एक बार ही टीम इंडिया को हार मिली है, तो ये तो साफ ही टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। उसपर टीम इंडिया आयरलैंड को रौंदकर ये मुकाबला खेलने वाली है, तो पाकिस्तान टीम सुपर-ओवर तक जाकर यूएसए से हारकर ये मैच खेलेगी। खैर, टीम इंडिया को धुंरधर मैच के लिए तैयार है और विराट कोहली भी अपना कद और विराट करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी विराट कोहली खेलें हैं, तब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता है और टीम के लिए अहम पारियां खेली है। तो विराट की उन्हीं पारियों पर एक नजर डालते हैं....

साल 2012

वो साल 2012 था जब विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब भारत का स्कोर 1/1 था। लेकिन युवा कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 61 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए और टीम इंडिया ने ये मैच 8 विकेट से अपने नाम किया।

साल 2014

इसके बाद साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में भी कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर अहम पारी खेली थी। जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए थे, तब भारत 3 विकेट 65 रन पर था, लेकिन इसके बाद कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंद पर 36 रन नाबाद पारी खेली थी। विराट कोहली ने सुरेश रैना के साथ मिलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई।

साल 2016

इसके बाद साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला था। दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 23 रन था। विराट कोहली ने 37 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाकर भारत को मैच जीताया था, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब दिया गया था।

साल 2021

साल 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया के, पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट सिर्फ 31 रन पर गिर गए थे। फिर विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और भारत को एक फाइटिंग स्कोर 151 रन तक पहुंचाया था। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज आउट करने में नाकाम रहे और पहली बार पाक टीम को भारत के खिलाफ 10 विकेट जीत मिली। 

साल 2022

साल 2022 की विराट कोहली की पारी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सकता है। विराट ने साल 2021 का बदला लिया और अंतिम गेंद पर बेहद रोमांचक मैच में 4 विकेट से जीत भी हासिल की। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 159 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने 6  विकेट खेकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे। फिर विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इसी मैच हारिस रऊफ के खिलाफ कोहली ने एक यादगार छक्का लगाया था, जिसे फैंस आज भी याद करते हैं। इस मैच में विराट कोहली के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

By Super Admin | June 09, 2024 | 0 Comments

IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हो गई तैयारी, जानिए हिंद की शेरनियों ने पाक टीम को कितनी बार दी पटखनी!

श्रीलंका में 19 जुलाई से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। पहले ही दिन भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी। महिला एशिया कप 2024 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। तो चलिए महामुकाबले से पहले आपको भारत और पाकिस्तान के बीच की रायवलरी के बारे में बताते हैं...

क्या कहते हैं रिकॉर्ड?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2024 के अपने सफर का आगाज करते हुए पाकिस्तान के साथ दांबुला में मैच खेलेगी, जोकि शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच टोटल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है। एशिया कप में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है। एशिया कप में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच 6 मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं।

बीते एक साल टीमों का प्रदर्शन

भारतीय टीम ने बीते एक साल में टोटल 17 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। जिसमें उसे 10 में जीत और पांच में हार मिली है। जबकि दो मैच बिना नतीजे के रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम ने इस दौरान टोटल 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन जीत सिर्फ सात में ही हासिल की है, जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

भारतीय टीम के लिए सबसे मजबूत कड़ी स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा रहेगी। इनकी ओपनिंग जोड़ी पर सबसे टीम को सबसे ज्यादा निर्भरता रहेगी, तो पाकिस्तान टीम की सबसे अहम खिलाड़ी ख़ुद उनकी कप्तान निदा डार साबित हो सकती हैं।

By Super Admin | July 18, 2024 | 0 Comments

पहले ही मैच में दिखा टीम इंडिया का जलवा,T-20 वर्ल्ड कप में बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड, पाकिस्तान में मची खलबली !

सौ सुनार की तो एक लुहार की, जिस आइरिश टीम ने अंग्रेजों को शर्मसार किया था उनकी सारी धज्जियां भारत के शेरों ने उधेड़ कर रख दी. पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया फिर बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने एक साथ 5 रिकॉर्ड अपने नाम किए. बता दें इसी आयरलैंड टीम को जायंट किलर कहा जाता है, पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में इसने इंग्लैंड को हरा दिया था. पिछले महीने पाकिस्तान पर भी जीत हासिल की थी लेकिन भारत के खिलाफ उनकी नहीं चली.

गेंदबाजी में दिखा टीम इंडिया का कमाल
‘ड्रॉप इन पिच’ पर बुमराह और सिराज को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत भी नहीं पड़ी. अर्शदीप सिंह और आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़कर तरोताजा होकर उतरे हार्दिक पंड्या ने उम्दा गेंदबाजी करके आयरलैंड को 16 ओवर में ही 96 रनों पर समेट दिया. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया. इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीम इंडिया ने 46 गेंदों पर ही आयरलैंड का बोरिया बिस्तर बांध दिया.

रोहित ने बना दिए 5 बड़े रिकॉर्ड
रोहित ने 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए. रोहित ने इस पारी में 4 चौकों के साथ 3 छक्के भी लगाए और इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित ने ये कारनामा केवल 498 मैचों में कर दिया है. केवल छक्कों का ही रिकॉर्ड नहीं बनाया, बल्कि रोहित ने और 4 बड़े कारनामे किए. ‘हिटमैन’ ने 52 रन की शानदार पारी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 4000 रनों के आंकड़े को छू लिया है. ये कारनामा 144 पारियों में किया है. विराट कोहली और बाबर आजम के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वो केवल तीसरे बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही रोहित टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन भी पूरे कर लिए और ICC के व्हाइट बॉल इवेंट्स में 100 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया. आयरलैंड ने 98 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 8 विकेट रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 300 इंटरनेशनल मुकाबले जीत लिए हैं. जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है.

By Super Admin | June 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1