प्रयागराज में राहुल-अखिलेश की सभा में भगदड़, बैरिकेडिंग तोड़कर लोग पहुंचे मंच तक, नहीं हो सका दोनों नेताओं का भाषण

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडि गठबंधन की एक जनसभा होनी थी, जिसमें अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन प्रयागराज की इस संयुक्त जनसभा में बवाल हो गया। पुलिस ने धक्का-मुक्की रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई। अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन भीड़ लगातार बेकाबू होती गई, जिसके बाद दोनों नेता बिना भाषण के वहां से चले गए।

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने की शांत रहने की अपील

प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में बवाल हुआ। राहुल गांधी और अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचते ही समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस ने लाठी चलाई, तो वहां भगदड़ जैसे हालत हो गए। जानकारी के मुताबिक, कई लोग चोटिल भी हो गए हैं।

अखिलेश यादव ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की। अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील की। करीब 15 मिनट तक भीड़ बेकाबू रही। जब दोनों नेताओं की समर्थकों ने नहीं सुनी, तो सपा के पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने मंच संभाला और समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।

नहीं हुआ दोनों नेताओं का भाषण

भीड़ ने जब किसी की बात नहीं मानी, तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव नाराज होकर वहां से चले गए। मंच पर मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की। लेकिन वो नहीं रुके, साथ ही राहुल गांधी भी वहां से चले गए। दोनों नेता बिना रैली को संबोधित किए ही मंच छोड़कर हेलिकॉप्टर पर पहुंच गए और वहां से रवाना हो गए।

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे थे प्रयागराज

अखिलेश यादव और राहुल गांधी, प्रयागराज में कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। आपको बता दें, प्रयागराज से भाजपा ने केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है।

By Super Admin | May 19, 2024 | 0 Comments

इंडी गठबंधन की मीटिंग से पहले बोले अखिलेश ‘जो समंदर की ओर मुंह करके बैठे हैं, उन्होंने जनता से मुंह मोड़ लिया’

लोकसभा चुनाव 2024 की अंतिम चरण की वोटिंग आज यानी शानिवार को हो रही है। वहीं आखिरी चरण के मतदान के बीच इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं की एक बैठक भी शुरु हो चुकी है। ये बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न दलों के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि चुनाव के बाद इंडी गठबंधन की क्या रणनीति होनी चाहिए।

इंडिया गठबंधन की मीटिंग में पहुंचे प्रमुख नेता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बुलाई गई इंडिया गठबंधन की मिटिंग में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान और राघव चड्ढा और आप नेता संजय सिंह, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पहुंच चुके हैं। इसी के साथ ही झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और जेएमएम महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे गए हैं।  

अखिलेश यादव बोले ‘जनता की तरफ कर पीठ..’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इंडिया गठबंधन की मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी बात की और पीएम मोदी की ओर निशाना साधते हुए कहा कि, सच तो ये है कि जो समंदर की ओर मुंह करके बैठे हैं, उन्होंने जनता से मुंह मोड़ लिया है...वो 140 से आगे नहीं जाएंगे।''

ममता बनर्जी और महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं

इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं आएंगी। ममता बनर्जी के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इंडिया गठबंधन की इस बैठक से अनुपस्थित हैं। हालांकि उनकी जगह उनकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बैठक में उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। माना जा रही है कि देश में चल रहे अंतिम चरण के चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसकी वजह से ममता बनर्जी दिल्ली नहीं आ रही हैं। तो वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी बैठक में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दिल्ली में होने वाली बैठक में उनके निजी कारणों से शामिल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं संभवत: नहीं जाऊं क्योंकि मेरी मां की आंख की सर्जरी हुई है।

By Super Admin | June 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1