CM योगी के छुए राजा भैया ने पैर, बढ़ी सियासी गलियारों में हलचल, मिला सदन से ये बड़ा संदेश !

यूपी विधानसभा का मानसूत्र सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. वहीं इस सत्र के दौरान एक काफी रोचक वाकया हुआ. दरअसल जैसे ही प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंचे. तो कई विधायक आगे बढ़ कर सीएम योगी के पैर छूने लगे. इसी कड़ी में बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी सीएम योगी की ओर बढ़े और झुककर उनके पैर छुए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस दौरान केवल राजा भैया ही नहीं समाजवादी पार्टी के कई विधायक भी सीएम योगी के पैर छूते नजर आए. इस दौरान सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने भी सीएम के पैर छुए.

सीएम ने विपक्ष से सत्र की कार्रवाई में सहयोग की अपील की
इस दौरान विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की उभरती अर्थव्यवस्था की राह पर आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. मैं सभी विपक्षी दलों से कहूंगा कि वे जिन मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान अपनी ओर करना चाहेंगे, सरकार उस पर जवाब देगी. प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सरकार जवाब देगी. सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके, इसके लिए मैं सबसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें.

By Super Admin | July 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1