दादरी पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Greater Noida: थाना दादरी पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू अपने गिरोह के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देता था. जिसके बाद अवैध धन को इकट्टा कर के फरार हो जाता था. इसी के चलते पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था और लगातार उसकी तलाश में जुटी थी.

इसी कड़ी में बुधवार को नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा और 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

By Super Admin | March 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1