जंगल में बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक आरोपी मौके से गिरफ्तार

Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जंगल में चल रही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किया है।


लहन और शराब को पुलिस ने किया नष्ट

वकोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र स्थित हरियाणा के बॉर्डर के समीप भट्टी लगाकर बड़ी संख्या में कच्ची शराब बनाकर बेच रहा है। पुलिस टीम ने बुधवार को दबिश देकर एक पलवल के रहने वाले दीपक को गिरफ्तार करते हुए मौके से 140 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर लहन पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया।

फरार आरोपियों की तलाश शुरू


इसके साथ ही दो प्लास्टिक के ड्रम, एक ड्रमनुमा भट्टी, यूरिया, नौसादर, गुड़ चार पतीली, चार कैन व अन्य उपकरण बरामद किये हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्य में लिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Super Admin | April 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1